Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

सियासत का सुपर संडे, ताऊ देवी लाल की जयंती पर जुटेंगे बीजेपी विरोधी दल के नेता

Written by  Vinod Kumar -- September 25th 2022 01:34 PM -- Updated: September 25th 2022 01:57 PM
सियासत का सुपर संडे, ताऊ देवी लाल की जयंती पर जुटेंगे बीजेपी विरोधी दल के नेता

सियासत का सुपर संडे, ताऊ देवी लाल की जयंती पर जुटेंगे बीजेपी विरोधी दल के नेता

हरियाणा के फतेहाबाद में सिरसा रोड़ पर स्थित आनाज मंडी में इनेलो की रविवार को होने वाली रैली में कई क्षेत्रीय पार्टियों के नेता मंच सांझा करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रकाश सिंह बादल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्ष के कई बड़े नेता एक साथ मंच पर नजर आएंगे। इनेलो की इस रैली को विपक्ष की एकजुटता के तौर पर देखा जा रहा है। विपक्ष बीजेपी को घेरने के लिए एकजुटता की बात कई बार दोहरा चुका है। रैली में माकपा के सीताराम येचुरी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बीजेपी के नेता बीरेंद्र सिंह भी शामिल होंगे। इसके साथ ही ममता बनर्जी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, एचडी देवगौड़ा, जयंत यादव, तेलंगाना के सीएम चंद्रशेशर राव को भी निमंत्रण भेजा गया है। फतेहाबाद की सम्मान दिवस रैली इनेलो ताऊ देवी की 109वीं जयंती पर आयोजित की जा रही है। रैली भीड़ जुटाने के लिए इनेलो नेताओं ने पूरी जान झोंक दी है। वहीं, दूसरी तरफ बारिश रैली में खलल डाल सकती है। इनेलो के दावे के मुताबिक रैली में 11 राज्यों के दिग्गज नेता या फिर उनके प्रतिनिधि फतेहाबाद में इनेलो के साथ एक मंच पर नजर आएंगे। वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण इनेलो की उम्मीदों को झटका लग सकता है। बारिश के कारण रैली स्थल पर भीड़ जुटाने में मुश्किल हो सकती है। बारिश से बचने के लिए वॉटर फ्रूफ टेंट लगाए गए हैं। इसके साथ ही बडे नेताओं को हेलिकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से आना है। खराब मौसम से उड़ान में रुकावट आ सकती है। बीते दिन भी पीएम मोदी हिमाचल के मंडी में रैली के लिए नहीं पहुंच पाए थे। खराब मौसम के कारण उनका चौपर उड़ान नहीं भर पाया था। बुरे दौर से गुजर रही इनेलो को उम्मीद है कि इस रैली के बाद पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी। आने वाले विधानसभा, लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में नया जोश आएगा।


Top News view more...

Latest News view more...