Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह: डॉक्टर-इंजीनियर से लेकर सांधु संत तक होंगे शामिल, पूरे प्रदेश में पूजा करने के निर्देश

Written by  Vinod Kumar -- March 21st 2022 10:42 AM -- Updated: March 21st 2022 10:46 AM
योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह: डॉक्टर-इंजीनियर से लेकर सांधु संत तक होंगे शामिल, पूरे प्रदेश में पूजा करने के निर्देश

योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह: डॉक्टर-इंजीनियर से लेकर सांधु संत तक होंगे शामिल, पूरे प्रदेश में पूजा करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को दोपहर 2 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाना है। नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बीजेपी उनके शपथ ग्रहण को लेकर अपना मेगा प्लान बना चुकी है साथ ही पूरी तैयारी भी कर ली गई है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए आने-जाने की व्यवस्था सांसद, विधायक और पार्टी की तरफ से कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साधु-संतों के साथ डॉक्टर, इंजीनियर, साहित्यकार, समाजसेवी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। सांसद, विधायक, महापौर, चेयरमैन की सूची तैयार कर लखनऊ भेजने के लिए खास निर्देश दिए गए हैं। यूपी बीजेपी ने प्रदेश के सभी जिलों को शपथ ग्रहण के लिए निर्देश भेज दिए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि शपथ ग्रहण के दिन प्रदेश भर के शक्ति केन्द्र स्तर पर सुबह 8 से 10 बजे तक मंदिरों में पूजा करें। कार्यक्रम में सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को पहुंचना है। हर विधानसभा से 2-2 कार्यकर्ताओं को 24 मार्च को ही पहुंचने के लिए कहा गया है। प्रदेशभर के हर जिले से जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वो कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार करें। सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे अपनी-अपनी गाड़ियों में झंडे जरूर लगाएं। Yogi Adityanath to take oath after Holi बता दें, शपथ ग्रहण में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और माननीयों को प्रवेश पत्र मिलेगा। वहीं, इस कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद जतायी जा रही है।बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को समारोह में बुलाने की योजना है। बड़ा सा मंच होगा और उसके सामने इकाना स्टेडियम में भारी तादाद में बीजेपी के कार्यकर्ता होंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्र सरकार के मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, RSS प्रमुख मोहन भागवत और RSS के सीनियर पदाधिकारी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। Uttar Pradesh Election Results 2022: Yogi Adityanath lays 'Noida jinx' to rest सूत्रों के मुताबिक, शपथग्रहण कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। शपथ ग्रहण से एक दिन पहले 24 मार्च को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ आएंगे। इस दिन ही विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव किया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...