Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले 22850 फीट की उंचाई पर योग कर आईटीबीपी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- June 07th 2022 11:41 AM
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले  22850 फीट  की उंचाई पर योग कर आईटीबीपी ने बनाया नया रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले 22850 फीट की उंचाई पर योग कर आईटीबीपी ने बनाया नया रिकॉर्ड

आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर देशभर में तेजी से तैयारियां चल रही हैं। विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों द्वारा इस महत्वपूर्ण दिन के आयोजन से पहले तरह-तरह की गतिविधियों के जरिये इसके प्रति जोश को बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में इंडो तिबतियन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर इस दिन की महत्ता को सबके सामने लाने का काम किया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर आईटीबीपी ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर सोमवार को अपने आधिकारिक हैंडल से कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में एक पर्वत के ऊपर लाल जैकेट पहने हुए आईटीबीपी जवान योग करते नजर आ रहे हैं।

Koo App
आईटीबीपी द्वारा हाई एल्टीट्यूड पर योगाभ्यास का नया रिकॉर्ड। आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले इसकी थीम: ’मानवता के लिए योग’ के साथ उत्तराखंड में माउंट अबी गामिन के पास 22,850 फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास करके अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है। #IYD2022 - Indo-Tibetan Border Police (ITBP) (@ITBP_Official) 6 June 2022
आईटीबीपी ने अपनी इस पोस्ट में लिखा, “आईटीबीपी द्वारा हाई एल्टीट्यूड पर योगाभ्यास का नया रिकॉर्ड। आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले इसकी थीम: ’मानवता के लिए योग’ के साथ उत्तराखंड में माउंट अबी गामिन के पास 22,850 फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास करके अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है। 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार 8वां योग दिवस मनाया जाना है। 21 जून को होने वाले योग दिवस के लिए हर भारतीय से योग करने की अपील की जा रही है। लोगों से कहा जा रहा है कि वो योग को अपनी जीवनशैली का हिस्‍सा बनाएं। बता दें कि 27 सितंबर 2014 में संयुक्‍‍त राष्‍ट्र महासभा में पी नरेन्‍द्र मोदी ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की अपील की थी। इसके बाद अमेरिका ने 123 सदस्‍यों की बैठक में अंतराराष्‍ट्रीय योग दिवस का प्रस्‍ताव पास कर दिया। 90 दिनों के भीचक 177 देशों ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस का प्रस्‍ताव पारित कर दिया। 21 जून 2015 को पूरे विश्‍व में पहली बार अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK