Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

'यूक्रेन-रूस के बीच चल रही जंग पर बोले जापान के पीएम, कहा: इस लड़ाई ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की जड़ें हिला दी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 20th 2022 12:59 PM -- Updated: March 20th 2022 01:01 PM
'यूक्रेन-रूस के बीच चल रही जंग पर बोले जापान के पीएम, कहा: इस लड़ाई ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की जड़ें हिला दी

'यूक्रेन-रूस के बीच चल रही जंग पर बोले जापान के पीएम, कहा: इस लड़ाई ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की जड़ें हिला दी

नई दिल्ली: जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) दो दिवसीय भारतीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से भी बातचीत की है। इसके साथ ही यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia Attack On Ukraine) को ‘बहुत गंभीर’ मामला करार दिया है। किशिदा ने कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की जड़ें ‘हिल’ गई हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बल के इस्तेमाल से किसी भी क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री किशिदा ने ये टिप्पणी 14वीं भारत-जापान शिखर वार्ता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मौजूदगी में की। सम्मेलन के बाद यहां जारी संयुक्त बयान में मोदी और किशिदा ने यूक्रेन में हिंसा को तत्काल रोकने का आह्वान किया और विवाद का समाधान बातचीत के जरिये निकालने पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने यूक्रेन के परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा के महत्व को भी रेखांकित किया। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने यूक्रेन में मानवीय संकट पर भी चर्चा की। पीएम मोदी के साथ 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन के तहत बातचीत करने के बाद किशिदा ने मीडिया से कहा, ‘मैंने पीएम मोदी से कहा है कि एकतरफा तरीके से बल के जरिए यथास्थिति को बदलने की कोशिश को किसी भी क्षेत्र में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। हम दोनों सभी विवादों का अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करने की जरूरत पर सहमत हुए हैं।’ वहीं, मोदी ने अपने संबोधन में प्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन पर रूस के हमले का उल्लेख नहीं किया लेकिन भू-राजनीतिक घटनाओं का संदर्भ दिया जिससे नयी चुनौती पैदा हो रही है। देर रात संवाददाताओं से बातचीत में जापान की प्रेस सचिव हितकारिको ओने ने कहा कि बातचीत के दौरान यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर लंबी चर्चा हुई और जापानी प्रधानमंत्री ने मॉस्को की कार्रवाई के खिलाफ ‘गंभीर निंदा’ को दोहराया और इसे ‘घृणित’ करार दिया।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK