Sat, Jun 14, 2025
Whatsapp

किसानों ने अन्ना हजारे को लिखी चिट्ठी, पूछा- कब से कर रहे किसानों के पक्ष में अनशन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 02nd 2021 11:23 AM -- Updated: February 02nd 2021 11:25 AM
किसानों ने अन्ना हजारे को लिखी चिट्ठी, पूछा- कब से कर रहे किसानों के पक्ष में अनशन

किसानों ने अन्ना हजारे को लिखी चिट्ठी, पूछा- कब से कर रहे किसानों के पक्ष में अनशन

जींद। (अमरजीत खटकड़) जींद, बांगर के किसानों ने समाजसेवी अन्ना हजारे को लैटर लिखकर यह पूछा है कि वे अपने वायदे के अनुसार किसानों के पक्ष में अनशन कब कर रहे हैं? एनएच 352 पर खटकड़ टोल पर धरना दे रहे किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि समाज सेवी अन्ना हजारे ने किस दबाब में अब तक अनशन शुरू नहीं किया है यह किसानों को पता नहीं है। [caption id="attachment_471415" align="aligncenter" width="700"]Letter to Anna Hazare किसानों ने अन्ना हजारे को लिखी चिट्ठी, पूछा- कब से कर रहे किसानों के पक्ष में अनशन[/caption] "अन्ना हजारे को किसानों से किया वायदा दिलाने के लिए चिट्ठी लिखी है ताकि वो किसानों के पक्ष में अनशन शुरू कर सकें। जो किसान का नहीं हो सकता वो किसी का नहीं हो सकता है। खुद सार्वजनिक रूप से अन्ना हजारे ने किसानों के हित में अनशन करने की घोषणा की थी। इसलिए किसान चिट्ठी के माध्यम से यह भी जानना चाहते हैं कि क्यों अब तक अनशन शुरू नहीं किया है, जबकि जनवरी माह बीत चुका है।" [caption id="attachment_471417" align="aligncenter" width="700"]Letter to Anna Hazare किसानों ने अन्ना हजारे को लिखी चिट्ठी, पूछा- कब से कर रहे किसानों के पक्ष में अनशन[/caption] कई दिनों से बंद इंटरनेट सेवा शुरू न होने पर किसान काफी नाराज है। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द इंटरनेट शुरू नहीं हुआ तो मंगलवार को रोड जाम किया जाएगा। [caption id="attachment_471414" align="aligncenter" width="700"]Letter to Anna Hazare किसानों ने अन्ना हजारे को लिखी चिट्ठी, पूछा- कब से कर रहे किसानों के पक्ष में अनशन[/caption] वहीं आज़ाद पालवा ने कहा कि कई दिनों से इंटरनेट बंद होने से विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सरकार सब कुछ ऑनलाइन कर रही है लेकिन नेट बंद होने से सब कुछ रूक गया है। यह भी पढ़ें- बजट पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया, मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली के साथ धोखा किया यह भी पढ़ें- Budget 2021: पेट्रोल पर ढाई तो डीजल पर लगाया गया 4 रुपए कृषि सेस


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK