Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

बरोदा उपचुनाव को लेकर सोमवार को गोहाना में जेजेपी की बैठक

Written by  Arvind Kumar -- October 18th 2020 05:27 PM
बरोदा उपचुनाव को लेकर सोमवार को गोहाना में जेजेपी की बैठक

बरोदा उपचुनाव को लेकर सोमवार को गोहाना में जेजेपी की बैठक

चंडीगढ़। बरोदा उपचुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने सोमवार को गोहाना में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला सोनीपत जिले के पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। यह बैठक सुबह 10 बजे गोहाना की मान धर्मशाला में होगी। [caption id="attachment_441177" align="aligncenter" width="700"]JJP meeting in Gohana बरोदा उपचुनाव को लेकर सोमवार को गोहाना में जेजेपी की बैठक[/caption] बता दें कि इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तेलू राम जोगी, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के चेयरमैन एवं जेजेपी नेता पवन खरखौदा, बरोदा से पूर्व विधानसभा उम्मीदवार भूपेंद्र मलिक, जिला प्रधान पदम दहिया, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पार्टी की अनुशासन समिति की सदस्य बबीता दहिया, सुमित राणा, राजकुमार रिढाऊ, महिला जिला अध्यक्ष सरोज, युवा जिला अध्यक्ष रवि दहिया आदि सोनीपत से संबंधित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। [caption id="attachment_441175" align="aligncenter" width="700"]JJP meeting in Gohana बरोदा उपचुनाव को लेकर सोमवार को गोहाना में जेजेपी की बैठक[/caption] दिल्ली में जेजेपी का नया केंद्रीय कार्यालय स्थापित जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने तथा दिल्ली में प्रदेश के लोगों की जनसमस्याएं सुनने के लिए पार्टी के केंद्रीय कार्यालय को स्थापित किया है। रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली साउथ एवेन्यू स्थित नये कार्यालय में पूर्ण विधि पूर्वक हवन-पूजन करवाया और कार्यालय की शुरुआत की। यह भी पढ़ें: राजस्थान में खौफनाक वारदात, पुजारी को जिंदा जलाया यह भी पढ़ें- सरकार ने 14 नए बोर्डों व निगमों के चेयरमैनों की नियुक्ति की, बराला को इस पद से नवाजा [caption id="attachment_441178" align="aligncenter" width="700"]JJP meeting in Gohana बरोदा उपचुनाव को लेकर सोमवार को गोहाना में जेजेपी की बैठक[/caption] उल्लेखनीय है कि जेजेपी हरियाणा में गठबंधन सरकार की सहयोगी पार्टी हैं। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा में पार्टी को और मजबूत करने के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी पकड़ बनाने में यह कार्यालय अहम भूमिका निभाएगा। दिल्ली में होने वाले जेजेपी के कार्यक्रम, बेठकें आदि केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की जाएंगी। वहीं दिल्ली में प्रदेश के लोगों को अपनी समस्याएं जेजेपी तक पहुंचाने में कोई कठिनाई न आए इसके लिए यह कार्यालय बनाया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...