Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

नैना चौटाला ने सदन में उठाए महिलाओं के मुद्दे, महिला सरपंचों से संबंधित मसला भी उठाया

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 26th 2020 04:30 PM -- Updated: February 26th 2020 05:02 PM
नैना चौटाला ने सदन में उठाए महिलाओं के मुद्दे, महिला सरपंचों से संबंधित मसला भी उठाया

नैना चौटाला ने सदन में उठाए महिलाओं के मुद्दे, महिला सरपंचों से संबंधित मसला भी उठाया

चंडीगढ़। जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने अभिाभषण पर चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश की बहुत सी विधवा महिलाएं पेंशन नहीं ले पा रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरे हल्के में एक व्यक्ति चमड़ी के रोग से ग्रसित है उसको पेंशन नहीं दी जाती। इसके साथ नैना चौटाला ने सरकार से उसके इलाज की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि कादमा कांड में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें आज तक पेंशन नहीं मिली। नैना चौटाला ने कहा कि बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने प्रदेश का नाम आगे बढ़ाया है। नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश में अधिक्तर ऐसे मामले हैं जहां महिला सरपंचों के पति उनके काम करते हैं। इसमें कोई कठोर कदम उठाने चाहिए कि महिला सरपंच ही अपना काम काम करें। [caption id="attachment_391698" align="aligncenter" width="700"]JJP MLA Naina Chautala raised women issues in Haryana Assembly नैना चौटाला ने सदन में उठाए महिलाओं के मुद्दे, महिला सरपंचों से संबंधित मसला भी उठाया[/caption] वहीं विधायक नैना चौटाला ने कहा कि कुछ शिक्षण संस्थानों में अलग शिक्षा पद्धति व प्रणाली है। कई स्कूलों में बच्चों को पास कर दिया जाता है। राइट टू एजुकेशन के साथ राइट एजुकेशन होनी चाहिए। हमारे हल्के में मुख्यमंत्री ने स्टेडियम की घोषणा की थी जबकि खेल मंत्री ने ऐसा कोई प्रस्ताव पास न होने की बात कही है। नैना चौटाला ने कहा कि वहां की लकड़ियां कबड्डी और बास्केटबॉल में काफी अच्छी हैं। यह भी पढ़ें: रेलवे ने हासिल किया सुरक्षा रिकॉर्ड, पिछले 11 महीने में किसी यात्री की मौत नहीं ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK