Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

डीवाई चंद्रचूड़ होंगे भारत के अगले चीफ जस्टिस, पिता ने CJI रहते संजय गांधी को भेज दिया था जेल

Written by  Vinod Kumar -- October 11th 2022 11:57 AM
डीवाई चंद्रचूड़ होंगे भारत के अगले चीफ जस्टिस, पिता ने CJI रहते संजय गांधी को भेज दिया था जेल

डीवाई चंद्रचूड़ होंगे भारत के अगले चीफ जस्टिस, पिता ने CJI रहते संजय गांधी को भेज दिया था जेल

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भारत के 50वें चीफ जस्टिस(CJI) होंगे। वर्तमान सीजेआई यूयू ललित ने केंद्रीय मंत्री कानून मंत्री किरन रिजिजू को उनके नाम की सिफारिश की है। केंद्र को पत्र भेजने से पहले चीफ जस्टिस यूयू ललित ने आज सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की बैठक बुलाई थी। नियम के मुताबिक, देश के मौजूदा सीजेआई अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करने वाला औपचारिक पत्र सरकार को भेजते हैं। चीफ जस्टिस अपने बाद सबसे वरिष्ठ जज के नाम की ही सिफारिश करते हैं, जिसके बाद सरकार उनकी नियुक्ति करती है। इस पत्र में चंद्रचूड़ का नाम भेजा गया है। CJI यूयू ललित का कार्यकाल 8 नवंबर को समाप्त हो रहा है। जस्टिस ललित बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत होने वाले दूसरे सीजेआई हैं। पहले जस्टिस एसएम सीकरी थे, जो जनवरी 1971 में 13वें सीजेआई बने थे। चीफ जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल 74 दिनों तक का होगा। 9 नवंबर को जस्टिस चंद्रचूड़ देश के 50वें सीजेआई के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्याकल 10 नवंबर 2024 तक होगा। संविधान के मुताबिक चीफ जस्टिस का कार्यकाल 65 वर्ष की आयु तक या छह साल के लिए जो भी पहले तक के लिए होता है। जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ देश के 16वें CJI थे। विष्णु चंद्रचूड़ 7 साल तक देश के सीजेआई रहे थे, यानि जिस कुर्सी पर पिता ने सेवाएं दी थी उसी कुर्सी पर अब बेटा भी सेवाएं देगा। विष्णु चंद्रचूड़ को  'आयरन हैंड्स' के नाम से भी जाना जाता है। अपने कार्यकाल में उन्‍होंने कई ऐतिहास‍िक फैसले दिए। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी को जेल भेजा। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को नजरअंदाज करते हुए मस्लिम महिलाओं को पति से गुजारा-भत्‍ता लेने का हक दिया। उन्‍हें न्यायपालिका की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए जाना जाता है। जस्टिस डीवाआई चंद्रचूड़ पिता के 2 बड़े फैसलों को SC में पलट भी चुके हैं।


Top News view more...

Latest News view more...