Sun, Jun 15, 2025
Whatsapp

Miss World 2021: पोलैंड की करोलिना बिलावस्का बनीं मिस वर्ल्ड, भारतीय मूल की श्रीसैनी रहीं फर्स्ट रनरअप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 17th 2022 02:01 PM
Miss World 2021: पोलैंड की करोलिना बिलावस्का बनीं मिस वर्ल्ड, भारतीय मूल की श्रीसैनी रहीं फर्स्ट रनरअप

Miss World 2021: पोलैंड की करोलिना बिलावस्का बनीं मिस वर्ल्ड, भारतीय मूल की श्रीसैनी रहीं फर्स्ट रनरअप

मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021 Winner) का ताज पोलैंड की करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) के सिर सजा है। प्यूर्तो रिको में मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जमैका की टोनी एन सिंह ने करोलिना को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया। संयुक्त राज्य अमेरिका की श्री सैनी (Shree Saini) इस प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप रहीं। वहीं, कोटे डी’आइवर की ओलिविया सेकंड स्थान पर रही थीं। आपको बता दें कि फर्स्ट रनर अप श्री सैनी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। बता दें कि मिस वर्ल्ड की इस रेस में भारत की मानसा वाराणसी ने भी हिस्सा लिया था, वह टॉप 13 प्रतिभागियों की रेस में तो शामिल हुईं लेकिन टॉप 6 विनर्स की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाईं। Miss-World-2021-announced-3 कैरोलिना ने कहा- मुझे अपना नाम सुनकर पहले तो यकीन ही नहीं हुआ कि ये ताज मुझे मिला है। मैं मिस वर्ल्ड का ताज पाकर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। मैं इस पल को कभी नहीं भुला पाऊंगी। Miss-World-2021-announced-5 मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, करोलिना फिलहाल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री के लिए पढ़ाई कर रही हैं वह आगे पीएचडी करना चाहती हैं। करोलिना एक मॉडल के रूप में भी काम करती हैं, उन्हें उम्मीद है कि वह अपने जीवन में एक मोटिवेशनल स्पीकर जरूर बनेंगी। उन्हें स्विमिंग और स्कूबा डाइविंग के साथ ही टेनिस और बैडमिंटन खेलना पसंद भी है। Miss-World-2021-announced-4 मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता पिछले साल ही होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस ब्यूटी इवेंट को स्थगित कर दिया गया था। कोरोनावायरस की मार इस इवेंट पर ऐसी पड़ी कि कई सुंदरियां संक्रमण की चपेट में आईं। कोरोनावायरस की चपेट में आने वाली सुंदरियों में भारत की मनसा वाराणसी भी थीं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK