Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

ये भारत सरकार की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, जानिए क्यों है खास?

Written by  Arvind Kumar -- March 01st 2021 03:57 PM
ये भारत सरकार की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, जानिए क्यों है खास?

ये भारत सरकार की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, जानिए क्यों है खास?

नई दिल्ली। भारत सरकार जल्द ही अपनी इंस्टेंट मैसेजिंग एप 'संदेश' लाने जा रही है। अभी यह एप परीक्षण से गुजर रही है। जल्द ही इसे लांच किया जाएगा। पहले इसका इस्तेमाल केवल सरकारी कर्मचारी ही कर पाएंगे लेकिन बाद में यह आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। [caption id="attachment_478610" align="aligncenter" width="700"]What is Sandesh App ये भारत सरकार की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, जानिए क्यों है खास?[/caption] बता दें कि वर्ष 2020 में केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने घोषणा की थी कि वे जल्द ही हम व्हाट्सएप की टक्कर का ऐप लाएंगे। इसी घोषणा के बाद इस एप पर काम शुरू हो गया था। हालांकि इस एप से संबंधित ज्यादा जानकारी अभी सरकार ने शेयर नहीं की है लेकिन आप आधिकारिक वेबसाइट GIMS.gov.in पर जाकर इस ऐप के बारे में कुछ जानकारी ले सकते हैं। यह भी पढ़ेंः- सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर यह भी पढ़ेंः- अभय चौटाला बोले- धनखड़ ने मंत्री रहते डकारे करोड़ों, ठगने के लिए करवाई पशुओं की कैटवॉक [caption id="attachment_478609" align="aligncenter" width="700"]What is Sandesh App ये भारत सरकार की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, जानिए क्यों है खास?[/caption] संदेश आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। इसके बैकेंड को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र एनआईसी द्वारा नियंत्रित किया जाता है। [caption id="attachment_478611" align="aligncenter" width="700"] ये भारत सरकार की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, जानिए क्यों है खास?[/caption] यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस पर उन्नत सुविधाओं के साथ उपलब्ध होगा जिसमें ओटीपी आधारित लॉगिन जैसी सुरक्षा सुविधाएँ शामिल हैं। देखना होगा कि यह ऐप कितनी लोकप्रिय साबित होती है और व्हाट्सएप को कितनी टक्कर दे पाती है।


Top News view more...

Latest News view more...