Thu, Dec 25, 2025
Whatsapp

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने लोगों में भरा जोश

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 27th 2019 10:26 AM -- Updated: February 27th 2019 12:31 PM
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने लोगों में भरा जोश

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने लोगों में भरा जोश

कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे कुमार विश्वास ने कविताओं के जरिए लोगों में देशभक्ति का जोश भरा। गीत के साथ जब कुमार विश्वास ने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी तो हर आंख नम हो उठी। [caption id="attachment_262250" align="aligncenter" width="700"]Ek Shaam Shahido ke Naam गीत के साथ जब कुमार विश्वास ने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी तो हर आंख नम हो उठी[/caption] पूरा माहौल एकाएक ही गमगीन हो गया और हजारों लोगों ने एक साथ पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। [caption id="attachment_262251" align="aligncenter" width="700"] Kumar Vishwash खचाखच भरे केयू ऑडिटोरियम में हर श्रोता में देशभक्ति की लहर कुमार विश्वास ने अपनी रचनाओं से भर दी[/caption] कार्यक्रम में खचाखच भरे केयू ऑडिटोरियम में हर श्रोता में देशभक्ति की लहर कुमार विश्वास ने अपनी रचनाओं से भर दी, जिसके साथ ही पाकिस्तान पर करारे व्यंग्य भी किए तो भारतीय सेना के पराक्रम से भी परिचित करवा दिया। बीच-बीच में भारत माता की जयकारों से ऑडिटोरियम गूंजता रहा तो कुमार विश्वास ने अपने अंदाज से कभी राजनेताओं, मीडिया व पुलिस पर व्यंग्य किए। यह भी पढ़ेंशहीद हरि सिंह के परिजनों को मिला सुकून, महबूबा मुफ्ती को दी यह नसीहत


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK