Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

कुमारी सैलजा ने सीएम खट्टर को लिखा पत्र, 212 गांवों से धारा 7ए रद्द करने की मांग

Written by  Arvind Kumar -- December 17th 2020 04:58 PM
कुमारी सैलजा ने सीएम खट्टर को लिखा पत्र, 212 गांवों से धारा 7ए रद्द करने की मांग

कुमारी सैलजा ने सीएम खट्टर को लिखा पत्र, 212 गांवों से धारा 7ए रद्द करने की मांग

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार द्वारा कालका, पिंजौर व पंचकूला के 212 गांवों में धारा 7ए लागू करने को लेकर हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने इस धारा को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। [caption id="attachment_458673" align="aligncenter" width="700"]Kumari Selja Letter to CM कुमारी सैलजा ने सीएम खट्टर को लिखा पत्र, 212 गांवों से धारा 7ए रद्द करने की मांग[/caption] मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखे पत्र में कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कालका, पिंजौर व पंचकूला के 212 गांवों में धारा 7ए लागू कर दी गई है। इसके अनुसार जहां अब एक एकड़ से कम की कोई क्रय, विक्रय, पट्टा अथवा उपहार संबंधित दस्तावेजों का पंजीकरण नहीं होगा तो वहीं कोई छोटे प्लॉट की रजिस्ट्री भी नहीं होगी। [caption id="attachment_458671" align="aligncenter" width="700"]Kumari Selja Letter to CM कुमारी सैलजा ने सीएम खट्टर को लिखा पत्र, 212 गांवों से धारा 7ए रद्द करने की मांग[/caption] कुमारी सैलजा ने कहा कि अपनी जमीन बेचना और खरीदना लोगों का मौलिक अधिकार है। हरियाणा सरकार के इस फैसले से क्षेत्रवासियों की रोजी-रोटी पर संकट मंडराने लगा है। अगर इस धारा को रद्द नहीं किया गया तो छोटे कारोबारियों का धंधा चौपट हो जाएगा, बड़ी मात्रा में लोगों का रोजगार खत्म हो जाएगा। यह भी पढ़ें- मेदांता जाने से इंकार कर रहे थे अनिल विज, भाई के मनाने पर हुए तैयार यह भी पढ़ें- सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा फिर पहुंचे आंदोलनरत किसानों के बीच, दिया पूर्ण समर्थन [caption id="attachment_458669" align="aligncenter" width="700"]Kumari Selja Letter to CM कुमारी सैलजा ने सीएम खट्टर को लिखा पत्र, 212 गांवों से धारा 7ए रद्द करने की मांग[/caption] मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए इस धारा को तुरंत प्रभाव से रद्द कर लोगों को राहत प्रदान की जाए।


Top News view more...

Latest News view more...