Advertisment

गंभीर बीमारी से जूझ रही यह बच्ची, इलाज के लिए आपकी मदद की जरूरत

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
गंभीर बीमारी से जूझ रही यह बच्ची, इलाज के लिए आपकी मदद की जरूरत
Advertisment
कुरूक्षेत्र। (अशोक यादव) कुरुक्षेत्र जिले के गांव मथाना की रहने वाली 12 साल की नन्ही परी वंशिका वर्मा शरीर की गम्भीर बीमारी सोजिया से पीड़ित है। इस बीमारी से वंशिका वर्मा के शरीर की हड्डियां मुड़ गयी हैं। असहनीय दर्द के साथ उसके शरीर की हड्डियां कहीं से भी टूट जाती हैं।
Advertisment
Vanshika गंभीर बीमारी से जूझ रही यह बच्ची, इलाज के लिए आपकी मदद की जरूरत वर्मा दम्पति ने बेटी के इलाज के लिए सब कुछ बेच दिया यानि जमा पूंजी पानी की तरह बहा दी लेकिन कुछ ख़ास नहीं हुआ। सबसे चिंताजनक बात ये है कि अब पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने वंशिका के इलाज के लिए करीब 4 लाख 20 हजार रुपये के टीके लिखे हैं लेकिन वंशिका के परिवार की आर्थिक हालत से वाकिफ पीजीआई के डॉक्टर्स ने खुद के लैटरपैड पर वंशिका की सलामती के लिए लोगों से मदद की अपील भी की है। Vanshika 5 नोट- 6 महीने के इलाज का खर्चा 2 लाख 16 हजार रुपए है जबकि सालभर का खर्चा करीब साढ़े चार लाख तक आएगा यह भी पढ़ें
Advertisment
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में कार्यक्रम, मोदी बोले- इस यात्रा को गांवों तक ले जाने की जरूरत वंशिका को न तो कोई सरकारी मदद मिली न ही वंशिका का इलाज आयुष्मान योजना में हो पा रहा है। वंशिका को 2 महीनों में 12 टीके लगवाने के लिए पीजीआई ने लिखा है जिनकी कीमत करीब साढ़े 4 लाख है। वंशिका के पिता ने लोगों से अपील की है कि वो इस मुश्किल समय में उनका साथ दें और बेटी के इलाज में उनकी मदद करें। Vanshika 4 गंभीर बीमारी से जूझ रही यह बच्ची, इलाज के लिए आपकी मदद की जरूरत आयुष्मान योजना में लाभार्थी का अस्पताल में दाखिल होने पर इलाज होता है लेकिन वंशिका को बीमारी में दाखिल होने के बजाय घर से आकर टीका लगवाना है जो आयुष्मान योजना में नहीं आता, ऐसे में आयुष्मान कार्ड का भी उन्हें कोई फायदा नहीं। ऐसे में वंशिका के परिजन जनता और सरकार से मदद मांग रहे हैं। —PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल
-
ayushman-bharat-yojana kurukshetra-news donations ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi vanshika-verma vanshika-need-help vanshika-family pgi-doctors vanshika-treatment
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment