Mon, Dec 15, 2025
Whatsapp

SP ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर शराब कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 07th 2019 05:02 PM -- Updated: September 07th 2019 05:04 PM
SP ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर शराब कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या

SP ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर शराब कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या

सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत के एसपी ऑफिस से महज कुछ ही कदम की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने शराब व्यापारी की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई। [caption id="attachment_337481" align="aligncenter" width="700"]businessman killed 2 SP ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर शराब कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या[/caption] जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गांव नैना ततारपुर का रहने वाला संजीत शराब व्यापारी था, जब वह बीती देर रात सोनीपत से अपने घर अपने साथियों के साथ जा रहा था, तभी आधा दर्जन से अधिक हथियारों से लैस बदमाशों ने सोनीपत एसपी ऑफिस से महज कुछ ही कदम की दूरी पर गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलने पर सोनीपत सिटी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें वारदात स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। [caption id="attachment_337482" align="aligncenter" width="700"]businessman killed 3 SP ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर शराब कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या[/caption] इस मामले की जांच कर रहे सिटी थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि छोटू राम चौक पर शराब व्यापारी की गोली मारकर हत्या की गई है। मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। इस वारदात के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है। मामले में तफ्तीश जारी है। यह भी पढ़ें : ONGC के प्लांट में भड़की भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK