Sat, Dec 13, 2025
Whatsapp

आज शाम ही साफ हो जाएगी तस्वीर, किसकी बनेगी सरकार ?

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 19th 2019 04:47 PM -- Updated: May 19th 2019 04:56 PM
आज शाम ही साफ हो जाएगी तस्वीर, किसकी बनेगी सरकार ?

आज शाम ही साफ हो जाएगी तस्वीर, किसकी बनेगी सरकार ?

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है। चुनाव शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। 6 बजे सातवें चरण का मतदान पूरा होने के कुछ ही देर बाद एग्जिट पोल आएंगे। जिससे तस्वीर साफ हो जाएगी की अगली सरकार किसकी बनेगी। [caption id="attachment_297648" align="alignnone" width="700"]exit polls 2 आज शाम ही साफ हो जाएगी तस्वीर, किसकी बनेगी सरकार ?[/caption] आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 542 सीटों पर चुनाव हुआ है। इस चुनाव में हजारों उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। हालांकि चुनाव आयोग मतों की गणना 23 मई को करेगा लेकिन एग्जिट पोल से आगामी सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी। अभी तक के एग्जिट पोल पर अगर नजर डाली जाए तो ज्यादातर ने करीब-करीब सही आकलन किया है। यह भी पढ़ेंअंतिम चरण का मतदान, वोट डालने पहुंचे कई दिग्गज, पहली बार के वोटरों में भी उत्साह (Pics) —-PTC NEWS— पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK