Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

LOOK BACK 2021: इस साल इन पांच बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा शतक, एक भी भारतीय टॉप 5 में शामिल नहीं

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 19th 2021 06:26 PM -- Updated: December 19th 2021 06:27 PM
LOOK BACK 2021:  इस साल इन पांच बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा शतक, एक भी भारतीय टॉप 5 में शामिल नहीं

LOOK BACK 2021: इस साल इन पांच बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा शतक, एक भी भारतीय टॉप 5 में शामिल नहीं

LOOK BACK 2021: का क्रिकेट सीजन खत्म होने वाला है। ये इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) नाम रहा। इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले इस साल खूब रन निकाले। आज हम बात करेंगे इस साल सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की। इस सूची में जो रूट के साथ पाकिस्तान के दो बल्लेबाज शामिल हैं, लेकिन कोई भी भारतीय टॉप फाइव में जगह नहीं बना पाया। आइए जानते हैं इस साल सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में। जो रूट (joe root): इंगलैंड के टेस्ट कप्तान इस सूची में सबसे ऊपर हैं। इस साल सबसे ज्यादा बड़ी पारियां भी उन्हीं के नाम हैं। रूट ने साल 2021 में सबसे ज्यादा 6 शतक जड़े। उन्होंने यह सारे शतक टेस्ट मैचों में लगाए। जो रूट ने इस साल 17 अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट, वनडे, टी-20) खेले हैं। उन्होंने 72 की औसत से 1800 से ज्यादा रन बनाए। रूट के नाम इस साल 6 शतक दर्ज हैं। इंग्लिश कप्तान रूट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (1544), सुनील गावस्कर (1555), सचिन तेंदुलकर (1562) और माइकल क्लार्क (1595) जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच और साल के आखिरी में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उनके पास इस संख्या को और बढ़ाने का मौका होगा। पीआर स्टर्लिंग (PR Sterling): आयरलैंड के इस खिलाड़ी ने साल 2021 में 4 शतक लगाए। स्टर्लिंग ने 28 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46 की औसत से 1151 रन बनाए हैं। वे इस साल दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। 3: करूणारत्ने (Karunaratne): श्रीलंका के करूणारत्ने ने भी इस साल 4 शतक लगाए। उन्होंने 10 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 57 रन की औसत से 986 रन बनाए हैं। [caption id="attachment_559918" align="alignnone" width="300"]LOOK BACK 2021 Batsmen most centuries international cricket joe root PR Sterling Karunaratne Babar Azam Fawad Alam, जो रूट, पॉल स्टर्लिंग, करुणारत्ने, बाबर आजम, फवाद आलम पॉल स्टर्लिंग (फाइल फोटो)[/caption] करूणारत्ने (Karunaratne): श्रीलंका के करूणारत्ने ने भी इस साल 4 शतक लगाए। उन्होंने 10 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 57 रन की औसत से 986 रन बनाए हैं। [caption id="attachment_559919" align="alignnone" width="300"]करूणारत्ने (Karunaratne): श्रीलंका के करूणारत्ने ने भी इस साल 4 शतक लगाए। उन्होंने 10 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 57 रन की औसत से 986 रन बनाए हैं। करुणारत्ने (फाइल फोटो)[/caption] बाबर आजम (Babar Azam): पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 3 शतक लगाए। इस साल कुल 43 मैच खेले, जिनमें ज्यादातर टी-20 हैं। उनके नाम इस साल 1760 रन हैं। आजम ने 14 अर्धशतक भी लगाए। [caption id="attachment_559920" align="alignnone" width="300"]करूणारत्ने (Karunaratne): श्रीलंका के करूणारत्ने ने भी इस साल 4 शतक लगाए। उन्होंने 10 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 57 रन की औसत से 986 रन बनाए हैं। बाबर आजम (फाइल फोटो)[/caption] फवाद आलम (Fawad Alam): पाकिस्तान के इस उम्रदराज बल्लेबाज ने इस साल 9 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3 शतक लगाकर टॉप-5 शतकवीर में खुद को शामिल कर लिया। फवाद ने इस साल 49 रन की औसत से 571 रन बनाए हैं। फवाद ने लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। वापसी के साथ ही आलम ने अपने बल्ले का लोहा मनवाया था। [caption id="attachment_559921" align="alignnone" width="300"]करूणारत्ने (Karunaratne): श्रीलंका के करूणारत्ने ने भी इस साल 4 शतक लगाए। उन्होंने 10 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 57 रन की औसत से 986 रन बनाए हैं। बाबर आजम (फाइल फोटो)[/caption]


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK