Advertisment

जमीन दिलाने के बहाने Gun Point पर लूट

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
जमीन दिलाने के बहाने Gun Point पर लूट
Advertisment
नूह। (ऐके बघेल) पिनगवां थाना एरिया के गांव नसीरपूरी में जमीन दिलाने के बहाने बुलाकर फरीदाबाद के तीन लोगों से गनपांइट पर 12 लाख रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर 2 नामजद सहित 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पिनगवां थाना प्रभारी समसुद्दीन ने बताया कि चरण सिंह निवासी एनआईटी फरीदाबाद ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उनकी ईट भट्टों की कुछ जमीन पुन्हाना के बढ़ा गांव के पास है। जिसकी वजह से वह पुन्हाना आता जाता रहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक आरोपी से हो गयी। दोनों में जान पहचान होने के बाद पीड़ित ने आरोपी से पुन्हाना के पास रोड पर जमीन लेने के लिए कहा। इसके बाद 29 अक्टूबर को आरोपी ने जमीन की खरीददारी करने के लिए चरण सिंह से रुपये लाने को कहा।
Advertisment
Loot 1 जमीन दिलाने के बहाने Gun Point पर लूट जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 12 लाख रुपये लेकर अपने तीन साथियों के साथ हथीन आया। पीड़ित हथीन से आरोपी को अपने साथ बैठाकर शिकरावा गांव में आया। जहां से एक अन्य आरोपी को भी अपने साथ गाड़ी में बैठाया। जिसके बाद आरोपी उन्हें पिनगवां के नसीरपूरी गांव के पास ले गए। नसीरपूरी गांव के पास आने के बाद अचानक एक बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी पास आकर रूकी। जिसमें से चार बदमाश नीचे उतरे और देसी कट्टा कनपट्टी पर लगा दिया। यह भी पढ़ेंहरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति काबू Loot 2 जमीन दिलाने के बहाने Gun Point पर लूट बदमाश गाड़ी में रखे 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पिनगवां थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीआईए नूह कर रही है। जानकारी के मुताबिक दो लोगों को सीआईए नूह ने गिरफ्तार भी किया है। ---PTC NEWS----
-crime fraud nuh-news haryana-latest-news faridabad land-deal ptc-news-haryana loot haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment