Sun, Jul 13, 2025
Whatsapp

किसने किया था लुधियाणा कोर्ट परिसर में ब्लास्ट, सुरक्षा एजेंसियों को मिले अहम सबूत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 24th 2021 10:38 AM -- Updated: December 24th 2021 02:53 PM
किसने किया था लुधियाणा कोर्ट परिसर में ब्लास्ट, सुरक्षा एजेंसियों को मिले अहम सबूत

किसने किया था लुधियाणा कोर्ट परिसर में ब्लास्ट, सुरक्षा एजेंसियों को मिले अहम सबूत

पंजाब: पिछले कल लुधियाना कोर्ट परिसर (Ludhiana Court Blast) की दूसरी मंजिल पर बने टॉयलेट में हुए धमाके की अहम जानकारी सामने आई है। छानबीन के दौरान जांच एजेंसियों को मौके से हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव (Explosive) मिला है। वहीं, इस ब्लास्ट में मारे गए संदिग्ध युवक के शरीर पर एक धार्मिक टैटू मिला है। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस युवक पर ही कोर्ट परिसर में धमाका करने का आरोप है। इसकी उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है। [caption id="attachment_561059" align="alignnone" width="300"]Ludhiana Court Blast Ludhiana Court Tattoo bomb blast, लुधियाणा कोर्ट परिसर, लुधियाणा बम ब्लास्ट, टैटू धमाके के बाद कोर्ट परिसर में पुलिस[/caption] वहीं, सूत्रों का कहना है कि फॉरेंसिंक और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड टीम को शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाके में हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया था। हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव आमतौर पर PETN या RDX होता है। मौके से मिले बम की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि ये PETN है या RDX। बता दें कि लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार को हुए बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अंदेशा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसी ने कोर्ट परिसर में बम धमाका किया होगा। धमाके के बाद मौके पर पहुंची NSG की टीम को टॉयलेट से क्षत-विक्षत हालत में एक शव मिला था, जिसे इस धमाके का जिम्मेदार माना जा रहा है। शव को टॉयलेट से निकाल लिया गया था। मौके पर मिले मोबाइल के टुकड़ो को फॉरेंसिंक लैब में जांच के लिए भेजा गया है। जांच एंजेंसियां ये पता करने में जुटी हैं कि कोर्ट परिसर में धमाका किसने किया था। [caption id="attachment_561057" align="alignnone" width="300"]Ludhiana Court Blast Ludhiana Court Tattoo bomb blast, लुधियाणा कोर्ट परिसर, लुधियाणा बम ब्लास्ट, टैटू कोर्ट परिसर में ब्लास्ट के बाद की तस्वीर[/caption] शुरुआती जांच में NSG और पंजाब पुलिस यही मानकर चल रही है कि इस धमाके में जो व्यक्ति मारा गया है, वही इसके पीछे हो सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक जब टॉयलेट में जब बम को असेंबल करने की कोशिश कर रहा था, तभी ये धमाका हो गया। गनीमत रही कि कोर्ट परिसर में गुरुवार को वकीलों की स्ट्राइक के चलते कामकाज कम था और भीड़ भी कम थी। इस वजह से कम जानी नुकसान हुआ है।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK