Tue, Apr 30, 2024
Whatsapp

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की हो रही पूजा, भक्तों को बांटा जा रहा पैकेट बंद प्रसाद

Written by  Arvind Kumar -- October 18th 2020 10:41 AM
नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की हो रही पूजा, भक्तों को बांटा जा रहा पैकेट बंद प्रसाद

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की हो रही पूजा, भक्तों को बांटा जा रहा पैकेट बंद प्रसाद

अंबाला। (कृष्ण बाली) आज नवरात्रों का दूसरा दिन है और मां भगवती की नौ शक्तियों के दूसरे समरूप मां ब्रह्मचारिणी का पूजन किया जाता है। सुबह से ही माता के मंदिरों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं! [caption id="attachment_441062" align="aligncenter" width="700"]Shardiya Navratri नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की हो रही पूजा, भक्तों को बांटा जा रहा पैकेट बंद प्रसाद[/caption] कोरोना महामारी से बचाव के लिए मंदिर की तरफ से पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। मंदिर में आने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य है! यह भी पढ़ें- सरकार ने 14 नए बोर्डों व निगमों के चेयरमैनों की नियुक्ति की, बराला को इस पद से नवाजा [caption id="attachment_441063" align="aligncenter" width="700"]Shardiya Navratri नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की हो रही पूजा, भक्तों को बांटा जा रहा पैकेट बंद प्रसाद[/caption] अंबाला कैंट के काली बाड़ी मंदिर के पुजारी ने बताया कि पहले भक्तों को खुला प्रसाद दिया जाता था। अबकी बार बंद पैकेट वाला प्रसाद श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है। ताकि कॅरोना महामारी से बचा जा सके! मंदिर के पुजारी ने लोगों से भी अपील की है की कोई भी बिना मास्क के मंदिर में न आये! सरकार की गाइड लाइन को फॉलो करते हुए ही दर्शन करें! [caption id="attachment_441061" align="aligncenter" width="700"]Shardiya Navratri नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की हो रही पूजा, भक्तों को बांटा जा रहा पैकेट बंद प्रसाद[/caption] वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मंदिर की व्यस्था से काफी खुश नजर आये, उनका साफ़ तौर पर कहना है कि मंदिर की तरफ से कोविड 19 को मध्यनजर रखते हुए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं! यह भी पढ़ें- अभद्र टिप्पणी मामले में सपना के पति वीर साहू ने 2 लोगों के खिलाफ दी शिकायत


Top News view more...

Latest News view more...