महेंद्रगढ़ की बेटी बनी हरियाणा की टॉपर, बनेगी IAS
महेंद्रगढ़। (मोहिंदर भारती) महेन्द्रगढ़ के गांव सीहमा के सरकारी स्कूल की छात्रा मनीषा ने 12वीं की परीक्षा में परचम लहराया है। मनीषा 500 में से 499 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम रही। छात्रा ने स्कूल व जिला ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में परचम लहराया है। मनीषा ने बताया की उसके पिता कृषि कार्य करते हैं तथा माता गृहणी है। परिवार में वह अपने पिता की सबसे बड़ी संतान है तथा उसके अलावा उसका एक छोटा भाई है।
कुमारी मनीषा ने बताया कि उसने कभी प्राइवेट कोचिंग नहीं ली तथा अपने सरकारी स्कूल के मेहनती व कर्मठ गुरुजनों के मार्ग दर्शन में ही परीक्षा की तैयारी की थी। मनीषा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व सरकारी स्कूल के अध्यापकों को दिया। छात्रा मनीषा की प्रदेश स्तर पर प्राप्त सफलता पर स्कूल के प्राचार्य सुधीर कुमार, एडवोकेट हेमंत सीहमा, खामपुरा के सरपंच पति महेंद्र सिंह ने बधाई देते हुए कुमारी मनीषा के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।
टॉपर छात्रा मनीषा के माता पिता ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है और उन्हें अपनी इस होनहार बेटी पर गर्व है। टॉपर छात्रा मनीषा की टीचर सुषमा यादव ने बताया कि मनीषा शुरू से ही होनहार है और हमेशा अच्छा पढ़ती थी। हमे इससे बहुत उम्मीदें थी और आज उसने वह करके दिखा दिया है हम अपनी इस छात्रा पर नाज करते हैं और बाकी सभी विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेकर अच्छा पढ़ना चाहिए।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहमा के प्राचार्य सुधीर कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व हो रहा है कि उनके स्कूल की छात्रा ने आज पूरे हरियाणा में पहला स्थान प्राप्त कर अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है।
---PTC NEWS---