
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की पूरी सूची की घोषणा की। ममता बनर्जी ने 2021 बंगाल चुनाव के लिए उम्मीदवारों के 291 नामों की घोषणा की। ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। देखिए टीएमसी के उम्मीदवारों की लिस्ट।

उम्मीदवारों की इस सूची में कुल 50 महिला उम्मीदवार, 42 मुस्लिम उम्मीदवार, अनुसूचित जाति (एससी) के 79 उम्मीदवार और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 17 उम्मीदवार हैं। 27 टीएमसी विधायकों को इस बार मौका नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- ‘पंजाब के लोगों ने देख लिया कांग्रेस का काम, अब 2022 में बनेगी अकाली सरकार’
यह भी पढ़ें:- सास को मौत के मुंह में धकेल रही थी बहू, महिला आयोग ने छापा मारा तो…

294 सदस्यीय विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस ने तीन सीटें अपनी सहयोगी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लिए छोड़ी हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होना है। चुनाव 27 मार्च, 1, 6, 10, 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को होंगे। 2 मई को वोटों की गिनती होगी।
टीएमसी के उम्मीदवारों की सूची के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।