Sun, Dec 21, 2025
Whatsapp

हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए कई निर्णय, ई-व्हीकल नीति के साथ स्टार्ट अप पॉलिसी को मंजूरी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- June 27th 2022 05:24 PM -- Updated: June 27th 2022 05:27 PM
हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए कई निर्णय, ई-व्हीकल नीति के साथ स्टार्ट अप पॉलिसी को मंजूरी

हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए कई निर्णय, ई-व्हीकल नीति के साथ स्टार्ट अप पॉलिसी को मंजूरी

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में 31 एजेंडा आईटम पर चर्चा की गई। ई-व्हीकल नीति को मंजूरी दे दी गई है। वहीं खरीदारों से लेकर उद्योग लगाने वालों तक को बड़ी छूट का फैसला भी किया गया है। इसमें स्लैब तय किए गए हैं। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर लाभ मिलेगा। बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 2000 के करीब unauthorized कॉलोनियों में से 600 का रजिस्ट्रेशन हुआ, इनके लिए बिल लाना होगा जिसको आज कैबिनेट ने मंजूर किया है। वृद्धावस्था पेंशन के लिए अब एप्लाई नहीं करना पड़ेगा, पीपीपी के जरिए ये कार्य सुगम होगा। स्टार्टअप पॉलिसी 2022 को मंजूरी दी गई, अच्छा स्टार्टअप लाने वालों को प्रोत्साहन देंगे। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा स्टेट डाटा सेंटर पॉलिसी को मंजूरी दी, डाटा की सुरक्षा हम सुनिश्चित करेंगे। सरकारी और निजी डाटा सेंटर खोले जाएंगे। लकड़ी आधारित उद्योग की पालिसी में दूरी की लिमिट 3 किलोमीटर की बजाय 500 मीटर की गई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को मंजूरी दी गई है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीक्ल के निर्माता और आम जनता को फायदा होगा। बिजली निर्माताओं के लिए डोमेस्टिक और इम्पोर्टेड कोल की मात्रा को Renegotiate करने का सुझाव केंद्र की कमेटी की तरफ से दिया गया था, जिसके नये प्रारुप को मंजूरी दी गई है। पहले इम्पोर्टेड कोल की सीमा 30 फीसदी था, उसको 17 फीसदी किया गया है। CM Manohar Lal, Rohtak, tablets distributed, haryana


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK