Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

नाबालिग छात्र ने सीरियल देखकर रच डाली अपने ही अपहरण की साजिश

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 20th 2019 03:39 PM -- Updated: February 03rd 2019 05:13 PM
नाबालिग छात्र ने सीरियल देखकर रच डाली अपने ही अपहरण की साजिश

नाबालिग छात्र ने सीरियल देखकर रच डाली अपने ही अपहरण की साजिश

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) फरीदाबाद में फ़िल्मी तर्ज पर 12वीं क्लास के नाबालिग छात्र ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। इस साजिश में उसका साथ तीन अन्य नाबालिग छात्रों ने दिया जो उसके दोस्त थे। इन छात्रों ने अपहरण के बदले परिजनों से उसी के फोन से चार लाख की फिरौती मांगी लेकिन क्राइम ब्रांच ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए 48 घंटे में चारों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और अपहरण की साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

डीसीपी विक्रम कपूर ने बताया कि फिल्मों और सीरियल को देखकर इन नाबालिगों ने अपहरण की साजिश रची थी और इस पैसे से यह सभी बाहर घूमने और अय्याशी करने वाले थे। ख़ास बात यह है की सभी फोन अपहरित छात्र के फोन से ही किये गए थे।

यह भी पढ़ें : बदमाशों ने गोलियों से भूना युवक, वारदात के बाद कार छोड़ स्कूटी में भागे

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK