Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

गुरुग्राम: कानून से बेखौफ बदमाशों ने युवती को मारी गोली

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 05th 2020 10:47 AM -- Updated: November 05th 2020 10:49 AM
गुरुग्राम: कानून से बेखौफ बदमाशों ने युवती को मारी गोली

गुरुग्राम: कानून से बेखौफ बदमाशों ने युवती को मारी गोली

  • कानून से बेखौफ बदमाशों ने युवती को मारी गोली
  • गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठी युवती को सिर में लगी गोली
  • 26 वर्षीय पूजा शर्मा को गंभीर हालत में मेदांता में करवाया गया भर्ती
  • अपने दोस्त सागर मनचंदा के साथ खाना खाने निकली थी पूजा शर्मा
  • गुरुग्राम पुलिस ने मौके से सुबूत जमा कर की मामले की तफ्तीश शुरू
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) साइबर सिटी में बदमाशों को खाखी का खौफ नहीं रह गया है! इसी का नतीजा है कि गुरुग्राम के सेक्टर 65 में देर रात को बदमाशों ने एक युवती को गोली मार दी। 26 वर्षीय एक युवती अपने दोस्त के साथ कार में सवार हो खाना खाने के लिए निकली थी लेकिन रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उनसे कार छीनने का प्रयास किया। कार छीनने में असफल रहने पर युवकों ने कार चला रही युवती के सिर में गोली मार दी। यह भी पढ़ें- हरियाणा में जहरीली शराब पीने से एक की मौत दूसरा गंभीर [caption id="attachment_446686" align="aligncenter" width="700"]Miscreants shot girl गुरुग्राम: कानून से बेखौफ बदमाशों ने युवती को मारी गोली[/caption] इतना ही नहीं बदमाशों ने कार के शीशे पर भी गोलियां बरसा दीं। गनीमत रही कि कार में सवार युवक इस घटना में बाल-बाल बच गया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। सेक्टर 65 में युवती को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा चरण आज से, हंगामा होने के आसार [caption id="attachment_446688" align="aligncenter" width="700"]Miscreants shot girl गुरुग्राम: कानून से बेखौफ बदमाशों ने युवती को मारी गोली[/caption] इस हमले में घायल युवती को गुरुग्राम के निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में खास बात यह रही कि गोल्फ कोर्स रोड पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं लेकिन किसी भी सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार बदमाशों की शक्ल साफ नहीं आई है। पुलिस की चार टीमें बाइक के नम्बर के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। [caption id="attachment_446687" align="aligncenter" width="700"]Miscreants shot girl गुरुग्राम: कानून से बेखौफ बदमाशों ने युवती को मारी गोली[/caption] बता दें कि ये कोई पहली वारदात नहीं है जब बदमाश किसी को गोली मारकर फरार हुए हों। पिछले 10 दिनों की बात करे तो बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट, स्नेचिंग जैसी की घटनाओं को अंजाम दिया है और आसानी से फरार होने में कामयाब रहे हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK