Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

पानीपत में महिला के मुंह पर बदमाशों ने फेंका तेजाब, हालत गंभीर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 27th 2020 12:31 PM -- Updated: October 27th 2020 12:33 PM
पानीपत में महिला के मुंह पर बदमाशों ने फेंका तेजाब, हालत गंभीर

पानीपत में महिला के मुंह पर बदमाशों ने फेंका तेजाब, हालत गंभीर

पानीपत। हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले 24 घंटों में हरियाणा के दो अलग-अलग जिलों में महिलाओं के खिलाफ क्रूर अपराध की घटनाएं सामने आई हैं। पहले बल्लभगढ़ में बीच सड़क पर एक लड़की को गोली मार दी जाती है तो वहीं अब सोनीपत में लड़की पर तेजाफ फेंकने का मामला सामने आया है [caption id="attachment_443852" align="aligncenter" width="700"]Acid Thrown on Woman Face पानीपत में महिला के मुंह पर बदमाशों ने फेंका तेजाब, हालत गंभीर[/caption] बता दें कि बल्लभगढ़ वाली वारदात अभी चर्चा में ही थी कि पानीपत में भी महिला सुरक्षा के दावों की धज्जियां उड़ाती एक और वारदात सामने आ गई। जहां छेड़छाड़ का विरोध करने वाली लड़की पर बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया। यह भी पढ़ें- कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या [caption id="attachment_443850" align="aligncenter" width="700"]Acid Thrown on Woman Face पानीपत में महिला के मुंह पर बदमाशों ने फेंका तेजाब, हालत गंभीर[/caption] ये घटना राजीव कॉलोनी इलाके की है और लड़की की हालत गंभीर है। फिलहाल लड़की पीजीआई रोहतक में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह भी पढ़ें- 30 और 31 अक्टूबर को गठबंधन प्रत्याशी योगेश्वर के समर्थन में प्रचार करेंगे डिप्टी सीएम [caption id="attachment_443851" align="aligncenter" width="700"]Acid Thrown on Woman Face पानीपत में महिला के मुंह पर बदमाशों ने फेंका तेजाब, हालत गंभीर[/caption] अब महिलाओं की सुरक्षा में सरकार पीछे है या पुलिस लापरवाह है या फिर अपराधियों के हौंसले ही सातवें आसमान पर हैं। जहां उन्हें न पुलिस का खौफ है न कानूनी कार्रवाई का डर। खैर देखना होगा कि पुलिस इन मामलों पर अब क्या कार्रवाई करती है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK