Fri, Aug 1, 2025
Whatsapp

गाजीपुर बॉर्डर पहुंच विधायक बलराज कुंडू ने की किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 31st 2021 05:55 PM
गाजीपुर बॉर्डर पहुंच विधायक बलराज कुंडू ने की किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात

गाजीपुर बॉर्डर पहुंच विधायक बलराज कुंडू ने की किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात

गाजीपुर बॉर्डर। महम विधायक बलराज कुंडू आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात कर उन्हें समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश का किसान आज आपकी तरफ देख रहा है। MLA Balraj Kunduकुंडू ने कहा कि सरकार साजिशें रचकर किसान आंदोलन को तोड़ नहीं सकती। आज किसान आंदोलन पहले से भी दौगुना मजबूत है। यह भी पढ़ें- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एक और कोरोना वैक्सीन का करेगा ट्रायल

[caption id="attachment_470924" align="aligncenter" width="696"]MLA Balraj Kundu गाजीपुर बॉर्डर पहुंच विधायक बलराज कुंडू ने की किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात[/caption] इस मौके पर राकेश टिकैत ने कहा कि बलराज कुंडू एक सच्चा किसान का बेटा एवं गरीब, किसान-मजदूर का सेवक है जो पहले दिन से ही हरियाणा विधानसभा में किसानों की लड़ाई लड़ता आ रहा है। ये हरियाणा का एकमात्र ऐसा क्रांतिकारी विधायक है जो विधायक बनने के बाद से ही किसानों के मुद्दों को लेकर हरियाणा की भाजपा सरकार से लगातार टक्कर ले रहा है। [caption id="attachment_470925" align="aligncenter" width="700"]MLA Balraj Kundu गाजीपुर बॉर्डर पहुंच विधायक बलराज कुंडू ने की किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात[/caption] टिकैत ने बलराज कुंडू द्वारा किसान आंदोलन में लगातार सक्रिय योगदान देने एवं शहीद किसानों के परिवारों की 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने सहित टिकरी बॉर्डर पर कुंडू द्वारा चलाई जा रही "किसान रसोई" जैसे किसान हितैषी कार्यों की भी खूब सराहना की।

Top News view more...

Latest News view more...

Notification Hub
Icon
PTC NETWORK
PTC NETWORK