Advertisment

आज से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र, हंगामे के आसार

author-image
Arvind Kumar
New Update
आज से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र, हंगामे के आसार
Advertisment
नई दिल्ली। आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र में कोरोना महामारी को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। हालांकि ज्यादातर संसद सदस्यों ने टीकाकरण करा लिया है जबकि 311 सदस्यों ने कोरोना से बचाव के लिए टीके की दूसरी डोज भी ले ली है। publive-image मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्षी दल किसान आंदोलन सहित तमाम मुद्दे उठाने की कोशिश करेगा। देखना होगा कि सरकार विपक्ष से इन मुद्दों पर कैसे निपटती है।
Advertisment
publive-imageयह भी पढ़ें- 20 जुलाई को अंतरिक्ष की सैर पर जाएंगे जेफ बेजोस यह भी पढ़ें- किसानों के संसद मार्च में शरारती तत्वों के घुसने के इनपुट
Advertisment
publive-imageबता दें कि संसद का सत्र 13 अगस्त तक चलेगा। दोनों सदनों की बैठक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। इस सत्र में कुल 19 बैठकें आयोजित होंगी। इस दौरान 31 सरकारी व्यावसायिक मदों (29 विधेयकों और 2 वित्तीय मदों सहित) पर विचार किया जाएगा। अध्यादेशों की जगह छह विधेयक लाए जाएंगे। publive-imageमानसून सत्र से पहले पिछले कल सर्वदलीय नेताओं की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक में कहा कि सांसदों ने यहां बहुमूल्य सुझाव दिए हैं और दोनों सदनों में सार्थक चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सुझावों को सामूहिक रूप से लागू करने का प्रयास किया जाएगा। -
parliament-monsoon-session-news hindi-latest-news monsoon-session-of-parliament monsoon-session-live-updates
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment