Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हिमाचल इन्वेस्टर मीट: जयराम ठाकुर बोले- 11 हजार से ज्यादा निवेशक आएंगे धर्मशाला

Written by  Arvind Kumar -- November 03rd 2019 03:17 PM
हिमाचल इन्वेस्टर मीट: जयराम ठाकुर बोले- 11 हजार से ज्यादा निवेशक आएंगे धर्मशाला

हिमाचल इन्वेस्टर मीट: जयराम ठाकुर बोले- 11 हजार से ज्यादा निवेशक आएंगे धर्मशाला

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार 7 व 8 नवंबर को धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट करवाने जा रही है। जिसके लिए 11 हज़ार से ज़्यादा निवेशक धर्मशाला पहुंच रहे हैं। जो 83 हज़ार करोड़ का निवेश करने वाले हैं। ये जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इन्वेस्टर मीट में 16 देशों के निवेशक आ रहे हैं। जिनमें सबसे बड़ा निवेशक देश यूएई है जो की इन्वेस्टर का पार्टनर भी है। [caption id="attachment_355854" align="aligncenter" width="700"]Jairam Thakur 2 हिमाचल इन्वेस्टर मीट: जयराम ठाकुर बोले- 11 हजार से ज्यादा निवेशक आएंगे धर्मशाला[/caption] जय राम ठाकुर ने बताया कि सबसे बड़ा निवेश हाइड्रो में हो रहा है जिसका अनुमान 27 हज़ार करोड़ का है। पर्यटन दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है जिसमें 15 हज़ार करोड़ का निवेश आएगा। इन्वेस्टर मीट को लेकर विपक्ष के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस निवेशकों के पलायन का जो आरोप लगा रही है, ये आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि बीबीएम में सिंगल विंडो के ज्यादातर प्रॉजेक्ट्स बद्दी, नालागढ़ और बरोटीवाला में सरकार ने हाल ही में क्लीयर किए हैं। [caption id="attachment_355855" align="aligncenter" width="700"]Rising Meet हिमाचल इन्वेस्टर मीट: जयराम ठाकुर बोले- 11 हजार से ज्यादा निवेशक आएंगे धर्मशाला[/caption] सीएम ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों से पर्यावरण को नुकसान ना हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। इन्वेस्टर मीट में 7 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी और 8 को गृह मंत्री अमित शाह धर्मशाला आएंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, पर्यटन मंत्री प्रल्हाद पटेल व वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी आ रहे हैं। निवेशकों में देश के बड़े घराने अम्बानी, गोदरेज, महेंद्रा आदि भी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार इस तरह का काम हो रहा है जिससे उन्हें काफ़ी उम्मीद है। यह भी पढ़ेंपैसे के लिए नौकरी चुनने के बजाय, इसे अपनी खुशी के लिए चुनें: के सिवन ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...