Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर तंज, कहा: लाओ नोट का बोरा, पेपर छोड़ो कोरा...पीटो इमानदारी का ढिंढोरा

Written by  Vinod Kumar -- December 31st 2021 03:56 PM
दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर तंज, कहा: लाओ नोट का बोरा, पेपर छोड़ो कोरा...पीटो इमानदारी का ढिंढोरा

दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर तंज, कहा: लाओ नोट का बोरा, पेपर छोड़ो कोरा...पीटो इमानदारी का ढिंढोरा

दादरी/प्रदीप साहू: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर नौकरियों में बड़े स्तर पर घोटालों की सरकार बताया है और सरकार पर जुबानी हमला बोला है। एक कार्यक्रम में दादरी पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार पैसे कमाने के लिए नये-नये हथकंडे अपना रही है। लाओ नोट का बोरा, पेपर छोड़ो कोरा...ये गठबंधन सरकार का नया नारा है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नौकरियों के नाम पर सरकार ने रेट लिस्ट तैयार की हैं। परचुन की दुकान की तरह यहां नौकरियां बेची जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार हरियाणा में बेराजगारी निम्न स्तर पर पहुंच गई है। इसका कारण सरकार द्वारा नौकरियां बेची गई हैं। आठ साल पहले जहां हरियाणा निवेश में नंबर वन था। वहीं, आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है। [caption id="attachment_563214" align="alignnone" width="300"]MP Deepender Hooda  Manohar government   govt job scam, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, मनोहर सरकार, हरियाणा सरकार, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरियों में घोटाला कार्यकर्ताओं के साथ दीपेंद्र हुड्डा[/caption] हरियाणा के युवाओं के साथ सरकार द्वारा नाइंसाफी की है। इसका सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सरकार नौकरी घोटाले की जांच से भाग रही है। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा की जनता मंत्रीमंडल फेरबदल का नहीं बल्कि सरकार बदलने का इंतजार कर रही थी। गठबंधन सरकार की नीतियों से आमजन भी खासा परेशान हो गया है। एक तरफ कर्मचारी सड़कों पर हैं वहीं, बुजुर्गों की पेंशन काटने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। [caption id="attachment_563215" align="alignnone" width="300"]MP Deepender Hooda  Manohar government   govt job scam, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, मनोहर सरकार, हरियाणा सरकार, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरियों में घोटाला दादरी पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा[/caption] सांसद ने सरकार को सीधे रूप से चेतावनी दी कि अगर हरियाणा में किसी भी बुजुर्ग की पेंशन काटी तो सहन नहीं होगा और लोकतांत्रिक माध्यम से विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा को झटका लगेगा और बदलाव निश्चित है। [caption id="attachment_563222" align="alignnone" width="300"]MP Deepender Hooda  Manohar government   govt job scam, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, मनोहर सरकार, हरियाणा सरकार, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरियों में घोटाला दादरी में समर्थकों के साथ दीपेंद्र हुड्डा[/caption]


Top News view more...

Latest News view more...