Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

60 लाख रुपए में बिका किसान का हीरा, इन पैसों से करेगा ये काम?

Written by  Arvind Kumar -- December 15th 2020 03:04 PM -- Updated: December 15th 2020 03:35 PM
60 लाख रुपए में बिका किसान का हीरा, इन पैसों से करेगा ये काम?

60 लाख रुपए में बिका किसान का हीरा, इन पैसों से करेगा ये काम?

भोपाल। मध्य प्रदेश का एक किसान 14.98 कैरेट का हीरा पाने के बाद करोड़पति बन गया है। नीलामी में किसान के हीरे को 60.60 लाख रुपये में बेचा गया। किसान लखन यादव दो एकड़ भूमि वाला एक छोटा किसान है। उसे पहली बार हीरा मिला था। [caption id="attachment_457948" align="aligncenter" width="700"]Diamond Auction 60 लाख रुपए में बिका किसान का हीरा, इन पैसों से करेगा ये काम?[/caption] किसान लखन यादव (45) को पन्ना जिले के कृष्णा कल्याणपुर क्षेत्र की एक खदान में पिछले महीने 14.98 कैरेट का हीरा मिला था। पन्ना, बुंदेलखंड के पिछड़े क्षेत्र में स्थित है, जो हीरे की खदानों के लिए प्रसिद्ध है। यह भी पढ़ें- नगर निगम, परिषद और पालिका के चुनावों का बहिष्कार करेगी इनेलो [caption id="attachment_457950" align="aligncenter" width="700"]Diamond Auction 60 लाख रुपए में बिका किसान का हीरा, इन पैसों से करेगा ये काम?[/caption] किसान लखन यादव ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और यह भगवान का गिफ्ट है। यादव ने कहा कि वह इस पैसे का बच्चों की शिक्षा पर इस्तेमाल करेंगे। यह भी पढ़ें- शराब पी तो कोरोना वैक्सीन हो जाएगी बेअसर [caption id="attachment_457951" align="aligncenter" width="700"]Diamond Auction 60 लाख रुपए में बिका किसान का हीरा, इन पैसों से करेगा ये काम?[/caption] जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि पिछले सप्ताह नीलामी के दौरान 129.83 कैरेट के 74 हीरे 1.65 करोड़ रुपये में सामूहिक रूप से बेचे गए थे। कुल मिलाकर, 269.16 कैरेट के 203 हीरे नीलामी के लिए रखे गए, लेकिन उनमें से 131 को बेचा नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि अगले साल इन हीरों की नीलामी की जाएगी। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि COVID-19 महामारी का प्रभाव नीलामी में देखा गया क्योंकि पिछले वर्षों की तुलना में व्यापारियों की कम संख्या ने इसमें भाग लिया।


Top News view more...

Latest News view more...