Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

सपा कार्यालय के बाहर चला यूपी सरकार का बुल्डोजर, दुकानें गिराए जाने के विरोध में महिला ने मुंडवाया सिर

Written by  Vinod Kumar -- September 01st 2022 05:36 PM
सपा कार्यालय के बाहर चला यूपी सरकार का बुल्डोजर, दुकानें गिराए जाने के विरोध में महिला ने मुंडवाया सिर

सपा कार्यालय के बाहर चला यूपी सरकार का बुल्डोजर, दुकानें गिराए जाने के विरोध में महिला ने मुंडवाया सिर

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर बनी दुकानों को नगर निगम ने बुलडोजर से गिरा दिया। दुकानों को खाली करने के लिए नगर निगम ने कई दिन पहले नोटिस भी जारी किया था, लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद आज निगम बुल्डोजर लेकर पहुंचा और सभी अतिक्रमण को हटाकर दुकानों को तोड़ दिया। नगर निगम ने ये कार्रवाई सपा कार्यालय के ठीक सामने विक्रमादित्य मार्ग पर हुई। ज्यादातर दुकानों में प्रिंटिंग का काम होता था। इन दुकानों में सपा के पोस्टर, बैनर और समाजवादी पार्टी के झंडे और प्रचार सामग्री ही मिलती थी। ये दुकानें 2001 से यहां चल रही थी। सपा के सभी बड़े नेता इसी इलाके में रहते हैं। इसे वीआईपी इलाका माना जाता है। नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विक्रमादित्य मार्ग पर सपा दफ्तर के सामने बनीं अस्थायी दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थीं, जिन्हें हटाने के लिए छह महीने से नोटिस भेजे जा रहे थे। वहीं, दुकानें गिराए जाने के विरोध में एक महिला दुकानदार ने अपना सिर मुंडवा लिया। नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में सिर मुंडवाने वाली दुकानदार आयुषी श्रीवास्तव ने इस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि सड़क के दूसरी तरफ की दुकानों पर अभी तक नगर निगम द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की है। यूपी में इन दिनों सरकारी और फुटपाथ की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की मुहिम चल रही है। अवैध रूप से कब्जा किए गए जगहों पर बुलडोजर चलवा कर उसे कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। इसी के तहत समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर बुलडोजर चलाया गया है।  


Top News view more...

Latest News view more...