Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

दिल्ली से चोरी हुई जेपी नड्डा की पत्नी की कार वाराणसी में मिली, 2 गिरफ्तार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- April 07th 2024 01:24 PM
दिल्ली से चोरी हुई जेपी नड्डा की पत्नी की कार वाराणसी में मिली, 2 गिरफ्तार

दिल्ली से चोरी हुई जेपी नड्डा की पत्नी की कार वाराणसी में मिली, 2 गिरफ्तार

ब्यूरो: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेडी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की कार, जो कथित तौर पर दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक सर्विस सेंटर से चोरी हो गई थी, उसे वाराणसी से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सफेद फॉर्च्यूनर एसयूवी कथित तौर पर 19 मार्च को चोरी हो गई थी जब इसे सर्विस सेंटर ले जाया गया था।

19 मार्च को कार चालक जोगिंदर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और वाहन का पता लगाने के लिए जांच शुरू की।


JP Nadda

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान शाहिद और शिवांग त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद के पास बड़कल के रहने वाले हैं।

पुलिस ने कहा कि वे लोग क्रेटा कार में गोविंदपुरी पहुंचे, उन्होंने बताया कि चोरी की गई एसयूवी को बड़कल ले जाने के बाद आरोपियों ने उसकी नंबर प्लेट बदल दी थी। गाड़ी अलीगढ,लखीमपुर खीरी,बरेली,सीतापुर,लखनऊ होते हुए वाराणसी पहुंची। पुलिस ने कहा कि आरोपी फॉर्च्यूनर को नागालैंड भेजने की योजना बना रहे थे।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK