Sun, Jul 20, 2025
Whatsapp

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ 60 रुपये नकदी, 3 किलो सोना सहित 103 किलो आभूषण जब्त

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- April 08th 2024 10:31 AM
Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ 60 रुपये नकदी, 3 किलो सोना सहित 103 किलो आभूषण जब्त

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ 60 रुपये नकदी, 3 किलो सोना सहित 103 किलो आभूषण जब्त

ब्यूरो: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इससे पहले बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस बीच कर्नाटक में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 5.6 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। इसके अलावा करोड़ों रुपए की सोने-चांदी की छड़ें और आभूषण भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक कुल बरामदगी 7.60 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ज्वेलरी दुकान मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।


पुलिस ने 5.60 करोड़ रुपये नकद, 3 किलो सोना, 103 किलो चांदी के आभूषण और 68 चांदी की छड़ें बरामद कीं। यह छापेमारी कर्नाटक के बेल्लारी शहर में की गई।

पुलिस के मुताबिक, छापेमारी बेल्लारी के ब्रूस टाउन में हुई। कांबली बाजार में हेमा ज्वेलरी शॉप के मालिक नरेश के घर से पैसे और आभूषण बरामद किए गए हैं। नरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में नरेश कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

पुलिस को संदर्भ के संभावित लिंक पर संदेह है और कर्नाटक पुलिस अधिनियम की धारा 98 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि आयकर विभाग भी जांच में शामिल होगा। 

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK