Tue, Jul 29, 2025
Whatsapp

निकिता तोमर हत्याकांड: हत्यारों को ठीक उसी समय सजा मिली जब उन्होंने हत्या को अंजाम दिया था

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 27th 2021 10:24 AM
निकिता तोमर हत्याकांड: हत्यारों को ठीक उसी समय सजा मिली जब उन्होंने हत्या को अंजाम दिया था

निकिता तोमर हत्याकांड: हत्यारों को ठीक उसी समय सजा मिली जब उन्होंने हत्या को अंजाम दिया था

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) निकिता तोमर हत्याकांड के मामले में फरीदाबाद कोर्ट ने शुक्रवार को दोनों दोषियों को उम्र कैद की सजा सुना दी। हालांकि कोर्ट दोपहर 3:30 बजे दोषियों की सजा पर फैसला सुनाने वाला था लेकिन निकिता के हत्यारों को ठीक उस समय सजा दी गई जब उन्होंने हत्या को अंजाम दिया था। [caption id="attachment_484371" align="aligncenter" width="700"]Nikita Murderers punished निकिता तोमर हत्याकांड: हत्यारों को ठीक उसी समय सजा मिली जब उन्होंने हत्या को अंजाम दिया था[/caption] आपको बता दें कि आज से ठीक 5 महीने पहले 26 अक्टूबर 2020 को दोपहर 3:45 बजे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कॉलेज से लौट रही निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब 5 महीने बाद उसी समय उसके हत्यारों को सजा सुनाई गई। यह भी पढ़ें- हाई-स्पीड रेल से डेढ़ घंटे में तय हो हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली का सफर: दुष्यंत चौटाला यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी [caption id="attachment_484372" align="aligncenter" width="700"]Nikita Murderers punished निकिता तोमर हत्याकांड: हत्यारों को ठीक उसी समय सजा मिली जब उन्होंने हत्या को अंजाम दिया था[/caption] निकिता की मां ने दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की थी लेकिन बचाव पक्ष ने उनकी उम्र को देखते हुए कम से कम सजा देने की मांग की। वहीं बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और निकिता तोमर के हत्यारों को उम्र कैद की सजा दी गई। [caption id="attachment_484373" align="aligncenter" width="700"]Nikita Tomar Murder निकिता तोमर हत्याकांड: हत्यारों को ठीक उसी समय सजा मिली जब उन्होंने हत्या को अंजाम दिया था[/caption] अब जहां निकिता के परिजन और उनके वकील फांसी की मांग को लेकर हाईकोर्ट जाने की बात कह रहे हैं। वहीं बचाव पक्ष के वकील भी आरोपियों की सजा कम करवाने के लिए हाईकोर्ट जाने की बात कहते सुने गए।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK