Wed, Dec 17, 2025
Whatsapp

निर्मल सिंह ने कुमारी सैलजा पर लगाए पैसे देकर टिकट वितरण के आरोप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 07th 2019 10:10 AM
निर्मल सिंह ने कुमारी सैलजा पर लगाए पैसे देकर टिकट वितरण के आरोप

निर्मल सिंह ने कुमारी सैलजा पर लगाए पैसे देकर टिकट वितरण के आरोप

अंबाला। (कृष्ण बाली) टिकट न मिलने से नाराज और कांग्रेस को अलविदा कहने वाले अंबाला शहर से निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल सिंह ने कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा पर पैसे लेकर टिकट वितरण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सैलजा ने ऐसे लोगों को कांग्रेस के टिकट थमा दिए जिनका दूर-दूर तक कांग्रेस से कोई नाता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि 24 तारीख को नतीजे आने के बाद सैलजा को इस्तीफा देना होगा। [caption id="attachment_347291" align="aligncenter" width="700"]Nirmal Singh 2 निर्मल सिंह ने कुमारी सैलजा पर लगाए पैसे देकर टिकट वितरण के आरोप[/caption] निर्मल ने कहा कि 1996 के चुनाव में जब वे किसी मामले में जेल गए थे और कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया था। लेकिन जनसमर्थन मिलने से वे जीत गए थे और फिर उन्हें कांग्रेस में शामिल कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि इतिहास अपने आपको दोहराता है और जो लोग आज उनकी नहीं सुन रहे उन्हें पछताना होगा। यह भी पढ़ेंदिग्विजय ने दिया तंवर को JJP में शामिल होने का न्योता, BJP को लेकर कही ये बात ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK