Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक, सरकार ने कही ये बात

Written by  Arvind Kumar -- December 28th 2020 02:06 PM -- Updated: December 28th 2020 04:27 PM
चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक, सरकार ने कही ये बात

चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक, सरकार ने कही ये बात

नई दिल्ली। भारत ने चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक लगा दी है! सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एयरलाइंस कंपनियों को मौखिक तौर पर इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना संकट के चलते भारत ने ये फैसला लिया है। [caption id="attachment_461463" align="aligncenter" width="700"]No Entry to China Passenger चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक, फ्लाइट में न बैठाने का आदेश![/caption] यह भी पढ़ें- कोई भी मां का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता: राजनाथ सिंह इससे पहले भी सरकार चीन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा चुकी है। लेकिन ये फैसला ऐसे वक्त में आया है जब जब भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है। दोनों देश अप्रैल माह से लद्दाख में आमने-सामने हैं। [caption id="attachment_461462" align="aligncenter" width="700"]No Entry to China Passenger चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक, फ्लाइट में न बैठाने का आदेश![/caption] बताया जा रहा है कि भारत ने यह कदम चीन को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए उठाया है। क्योंकि चीन ने पिछले दिनों भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। यह भी पढ़ें- नए साल से पहले हिमाचल में बर्फबारी, किसानों-बागवानों के साथ-साथ सैलानियों के चेहरे खिले [caption id="attachment_461461" align="aligncenter" width="700"]No Entry to China Passenger चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक, फ्लाइट में न बैठाने का आदेश![/caption] हालांकि औपचारिक तौर पर इस संबंध में कोई भी बयान या दिशा निर्देश सामने नहीं आया है। सरकार का कहना है कि इस तरह का कोई भी प्रतिबंध किसी देश के यात्रियों पर नहीं है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि हमारी ओर से ऐसी कोई सूचना नहीं है।


Top News view more...

Latest News view more...