Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

NSA अजीत डोभाल ने किया पुलिस एक्सपो-2020 का उद्घाटन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 05th 2020 05:32 PM
NSA अजीत डोभाल ने किया पुलिस एक्सपो-2020 का उद्घाटन

NSA अजीत डोभाल ने किया पुलिस एक्सपो-2020 का उद्घाटन

गुरुग्राम। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अजीत डोभाल ने गुरुग्राम में ‘तीसरे युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन’ का उद्घाटन किया और दो-दिवसीय’ पुलिस एक्सपो-2020 ’की शुरुआत की। पुलिस एक्सपो का विषय ’प्रभावी और कुशल पुलिसिंग के लिए नए युग का समाधान’ है। डोभाल ने इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था बनाए रखने के संदर्भ में प्रौद्योगिकी के महत्व पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “पुलिसिंग में नए नवाचार और प्रौद्योगिकी प्रेरणा इस देश में समग्र क्रियान्वन और कानूनों को लागू करने में बदलाव ला सकते हैं। आज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग विभिन्न जिलों में सुरक्षा उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। यह अपराधियों के व्यवहार को ट्रैक कर सकता है और कुंभ मेला जैसी सभा में भी उन्हें पहचान सकता है। विभिन्न पुलिस विभागों में डेटा का संग्रह है जो आंतरिक सुरक्षा के लिए एक संसाधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। [caption id="attachment_393501" align="aligncenter" width="700"]NSA Ajit Doval kicks-off Police Expo-2020 in Gurugram NSA अजीत डोभाल ने किया पुलिस एक्सपो-2020 का उद्घाटन[/caption] पुलिसकर्मियों की भूमिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, अगर कानून प्रवर्तन विफल होता है, लोकतंत्र विफल होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने एक भाषण में कहा था कि यदि किसी पुलिस स्टेशन में हुआ एक अच्छा काम जनता तक पहुंचता है, तो पुलिस बल की विश्वसनीयता को स्वीकार किया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि समाज में ये धारणा है कि यदि एक पुलिस अधिकारी कुछ भी गलत करता है तो वो पूरे पुलिस महकमे के लिए एक उदाहरण बन जाता है। [caption id="attachment_393502" align="aligncenter" width="700"]NSA Ajit Doval kicks-off Police Expo-2020 in Gurugram NSA अजीत डोभाल ने किया पुलिस एक्सपो-2020 का उद्घाटन[/caption] मनोज यादव, पुलिस महानिदेशक, हरियाणा ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर विस्तार से बातचीत करते हुए कहा कि अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर अंतिम शब्द और अथारिटी हैं। वह राष्ट्रीय सुरक्षा पर न केवल एक सिद्धांतवादी हैं, बल्कि एक प्रैक्टिशनर भी हैं। जब पुलिसकर्मी प्रभावी तरीके से तकनीक और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेंगे तो पुलिसिंग में यह कारगार हो सकती है। यह भी पढ़ेंशख्स को हिरासत में लेने पहुंची पंजाब पुलिस, लोगों के गुस्से को देख मांगी माफी ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK