Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

गुरुग्राम में स्कूल जा रही छात्रा से रेप, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 30th 2019 02:00 PM -- Updated: January 30th 2019 03:56 PM
गुरुग्राम में स्कूल जा रही छात्रा से रेप, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गुरुग्राम में स्कूल जा रही छात्रा से रेप, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) देश में लड़कियों के खिलाफ अपराध की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में अब लड़कियों का स्कूल जाना भी खतरे से खाली नहीं है। गुरुग्राम से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जिसके बाद नाबालिग लड़की ने स्कूल जाने से आना कानी करने लगी। दरअसल यहां स्कूल जा रही 10वीं क्लास की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने जबरन उसे अपनी गाड़ी में बिठा इस वारदात को अंजाम दिया है। साइबर सिटी के एक स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं क्लास की छात्रा कई दिनों से परेशान थी और स्कूल जाने में भी आना कानी कर रही थी। घर में जब मां को कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ तो पूछने पर पीड़िता ने खुलासा किया कि इलाके का ही एक लड़का उसे रोज़ परेशान करता है और उसके साथ छेड़छाड़ करता था। Gurugram Rape Case यह भी पढ़ें : घोड़ों को बेहोश करने वाला इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम से रेप, कोर्ट ने सुनाई यह सजा इतना ही नहीं पीड़िता ने खुलासा करते हुए बताया कि बीती 25 जनवरी को आरोपी ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बिठा सुनसान इलाके में लेजा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह भी पढ़ें : CCTV ने सुलझाई मासूम की अपहरण की सनसनीखेज वारदात


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK