हंता वायरस से पैनिक होने की जरूरत नहीं, कोरोना की तरह संक्रामक रोग नहीं
नई दिल्ली। अभी तक कोरोना वायरस से नहीं निपटा जा सका था इतने में चीने ने एक और वायरस ने दस्तक दे दी है। हंता नाम के इस वायरस के कारण चीन में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। चूहों से फैलने वाले इस वायरस की चपेट में चीन के दक्षिण पश्चिमी राज्य युन्नान का एक व्यक्ति आया है। साथ ही कई लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि हंता वायरस को लेकर पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। यह संक्रामक रोग नहीं है। यह रोग चूहों के मूत्र, लार अथवा मल के संपर्क में आने से मनुष्य में फैलता है पर संक्रामक नहीं होने के कारण एक रोगी व्यक्ति दूसरे लोगों को रोगी नहीं बना सकता है। ---PTC NEWS---