Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

तांत्रिक उर्फ विजय बत्रा की हत्या में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 02nd 2019 11:56 AM
तांत्रिक उर्फ विजय बत्रा की हत्या में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

तांत्रिक उर्फ विजय बत्रा की हत्या में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) गुरुग्राम के सोहना रोड पर 22 जनवरी को विजय बत्रा उर्फ तांत्रिक की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस मामले में सुजीत उर्फ बुलेट को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को खांडसा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सुजीत उर्फ बुलेट लगातार विजय उर्फ तांत्रिक की रैकी कर रहा था। उसके घर से लेकर बाहर जाने तक सभी जानकारी वो विजय की हत्या करने वाले आरोपियों को बता रहा था। [caption id="attachment_263815" align="aligncenter" width="700"]Arrest In Murder Case पुलिस के मुताबिक आरोपी सुजीत उर्फ बुलेट लगातार विजय उर्फ तांत्रिक की रैकी कर रहा था।[/caption] यही नहीं 22 फरवरी को जिस दिन विजय उर्फ तांत्रिक की हत्या की गई थी उस वक्त भी सुजीत ने ही वारदात को अंजाम देने वाले गुर्गों को ये जानकारी दी थी कि विजय घर से निकला है। उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने विजय उर्फ तांत्रिक की सोहना रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह भी पढ़ें : रंजिश के चलते युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस पुलिस फिलहाल सुजीत उर्फ बुलेट से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। [caption id="attachment_263816" align="aligncenter" width="700"]Arrest In Murder Case रंजिश के चलते विजय की हत्या हुई थी।[/caption] दरअसल विजय उर्फ तांत्रिक सट्टे के कारोबार से जुड़ा हुआ था और बुकी के तौर पर भी उसका गुरुग्राम में सिक्का चलता था। इसी रंजिश के चलते विजय की हत्या हुई थी। यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में बेड बॉक्स से मिली महिला की लाश, फैली सनसनी


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK