Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

मिशन शक्ति की सफलता पर विपक्ष ने की वैज्ञानिकों की तारीफ, पीएम मोदी को घेरा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 27th 2019 05:27 PM -- Updated: March 27th 2019 05:41 PM
मिशन शक्ति की सफलता पर विपक्ष ने की वैज्ञानिकों की तारीफ, पीएम मोदी को घेरा

मिशन शक्ति की सफलता पर विपक्ष ने की वैज्ञानिकों की तारीफ, पीएम मोदी को घेरा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में बड़ी उपलब्धि पर जनता को संबोधित किया। लेकिन देश के नाम इस संबोधन से पीएम विपक्ष के निशाने पर आ गए। हालांकि इस कामयाबी के लिए विपक्ष ने वैज्ञानिकों की तो जमकर तारीफ की है, लेकिन टीवी संबोधन के लिए पीएम मोदी की आलोचना की है। इसपर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डीआरडीओ को शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी पर इशारों ही इशारों में हमला किया। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वेल डन डीआरडीओ, आपकी इस उपलब्धि पर हमें बहुत गर्व है। मैं प्रधानमंत्री को वर्ल्ड थियेटर डे की बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं।

वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मिशन के लिए वैज्ञानिकों की तारीफ की है, लेकिन पीएम मोदी पर देश के मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। इसके अलावा अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि ऑपरेशन मिशन शक्ति के तहत लो अर्थ ऑर्बिट में एक सैटलाइट को मार गिराया है। अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर की दूरी पर सैटलाइट को मार गिराने में यह सफलता भारतीय वैज्ञानिकों ने पाई है। यह भी पढ़ें : अंतरिक्ष में महाशक्ति बना भारत, पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK