Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

ड्रोन के जरिए पंजाब में हेरोइन-अफीम की तस्करी कर रहा पाकिस्तान, बीएसएफ ने पकड़ी बड़ी खेप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 07th 2022 04:12 PM
ड्रोन के जरिए पंजाब में हेरोइन-अफीम की तस्करी कर रहा पाकिस्तान, बीएसएफ ने पकड़ी बड़ी खेप

ड्रोन के जरिए पंजाब में हेरोइन-अफीम की तस्करी कर रहा पाकिस्तान, बीएसएफ ने पकड़ी बड़ी खेप

बीएसएफ (BSF) के जवानों ने सोमवार सुबह पाकिस्तानी नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान की ओर से हेरोइन की खेप लेकर आए ड्रोन को BSF के जवानों ने मार गिराया। ड्रोन के नीचे गिरतेही BSF ने सर्च ऑपरेशन के बाद ड्रोन को जब्त भी कर लिया है। वहीं, सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को 4 बड़े और एक छोटा पैकेट भी मिला। जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर में आधी रात को बीएसफ के जवान गश्त पर थे। अंधेरे में जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने तुरंत आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली ड्रोन को लगी और फिर उसकी आवाज आनी बंद हो गई। तुरंत BSF के जवानों ने एरिया में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान जवानों को ड्रोन भी भारतीय सीमा में गिरा हुआ मिला। BSF shoots down Pakistani drone in Punjab's Ferozepur, contraband recovered BSF ने ड्रोन के अलावा कुल पांच पैकेट भी बरामद किए हैं, जिनमें से 4 पीले रंग के पैकेट हैं और एक काले रंग का छोटा पैकेट है। पीले बड़े पैकेटों में हेरोइन व छोटे पैकेट में अफीम पाई गई। फिलहाल खेप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। BSF shoots down Pakistani drone in Punjab's Ferozepur, contraband recovered 18 दिसंबर को भी मिली थी सफलता बीते साल 18 दिसंबर को भी BSF ने ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की थी। यह घटना भी फिरोजपुर सेक्टर की ही थी। पंजाब की यह दूसरी घटना है, जब BSF ने ड्रोन को मार गिराया है। फिलहाल ड्रोन को जब्त करके छानबीन शुरू कर दी गई है। BSF shoots down Pakistani drone in Punjab's Ferozepur, contraband recovered


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK