भारत ही नहीं, पाकिस्तान के बच्चों के लिए भी ढाल बनकर खड़े हैं तिरंगा और ऑपरेशन गंगा, नेपाल के छात्रों को भी यूक्रेन से निकाला
Operation Ganga: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच सबसे बड़ी चिंता भारतीयों को वहाँ से सुरक्षित बाहर निकालने की है। भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के लिए एक अभूतपूर्व मिशन लॉन्च किया है, जिसे 'ऑपरेशन गंगा' नाम दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, बचाव अभियान पर जो भी खर्च आएगा, वह भारत सरकार वहन करेगी। चूंकि, यूक्रेन का एयरस्पेस बंद है, इसलिए पड़ोसी देश पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया से फ्लाइट्स चलाई जा रही हैं। यूक्रेन के साथ लगते इन देशों के बॉर्डर्स पर कैम्प लगाए गए हैं। विदेश मंत्रालय ने 24x7 हेल्पलाइन भी लॉन्च की है। स्वदेसी मंच, कू पर भारी मात्रा में बच्चों और उनके पेरेंट्स के भावुक वीडियोज़ तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक यूज़र ने पोस्ट करते हुए कहा है: एक भावुक माँ अपने बेटे को सकुशल घर लाने के लिए pm नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करती है।
एक भावुक माँ अपने बेटे को सकुशल घर लाने के लिए pm नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करती है। उक्त वीडियो में बताया गया है कि किस प्रकार भारत सरकार अन्य देश में भी सक्रियता से काम कर रही है। मोदी जी की वजह से भारतीयों को यूक्रेन में 5 स्टार की तरह ट्रीट किया जा रहा है। पीएम को धन्यवाद् देते हुए एक मां के आंसू छलक पड़े, यह वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। वहीं कू पर की गई अन्य पोस्ट कुछ इस प्रकार है: ये किया है मोदी जी ने 8 साल में, इन भारतीय स्टूडेंट को सुनिए.. कह रहे हैं 'तिरंगे झंडे' ने हमारा 'शील्ड' की तरह साथ दिया। यहाँ तक कि पाकिस्तानी और तुर्किश स्टूडेंट्स भी 'तिरंगे झंडे' लगाकर बच रहे थे।
यह वीडियो भी गर्व से सीना चौड़ा करने वाला है, जिसमें बच्चों को साफ तौर पर कहते हुए सुना जा सकता है कि हमें रशिया के आर्मी जवानों ने पहले ही दिलासा दे दिया था कि भारत से रशिया के रिश्ते बहुत मजबूत हैं, इसलिए आप लोगों को डरने की कोई जरुरत नहीं है। यहां तक कि अन्य देशों के लोग भी भारत का झंडा फहराकर अपनी जान बचा रहे थे।