Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

पहले चरण में नहीं होगा फतेहाबाद में पंचायत चुनाव, जानिए किस वजह से लिया गया फैसला

Written by  Vinod Kumar -- October 08th 2022 03:50 PM -- Updated: October 08th 2022 04:30 PM
पहले चरण में नहीं होगा फतेहाबाद में पंचायत चुनाव, जानिए किस वजह से लिया गया फैसला

पहले चरण में नहीं होगा फतेहाबाद में पंचायत चुनाव, जानिए किस वजह से लिया गया फैसला

फतेहाबाद / साहिल कुमार रुखाया: आदमपुर विधानसभा चुनाव के चलते अब फतेहाबाद में पंचायत चुनाव दूसरे चरण में होंगे। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने इसकी जानकारी दी है। फतेहाबाद में पहले चरण में पंचायत चुनाव होना तय हुए थे। धनपत सिंह ने कहा आदमपुर में उपचुनाव चल रहे हैं डीजीपी हरियाणा ने चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा था। पत्र में कहा की आदमपुर चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की जरूरत है, इसलिए साथ लगते फतेहाबाद जिले से भी पुलिस फोर्स की सहायता ली जा सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब फतेहाबाद में दूसरे चरण के दौरान पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। बता दें कि कल राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनावों की घोषण की थी। अब पहले चरण में राज्य के 9 जिलों में चुनाव कराए जाएंगे। दूसरे जिलों में चुनाव की घोषणा बाद में होगी। पंचायत चुनाव के ऐलान के साथ ही प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्तूबर को चुनाव होंगे। सरपंच और पंच के लिए दो नवंबर को चुनाव होंगे। आठ अक्तूबर को चुनावों का नोटिफिकेशन जारी होगा। 14 से 19 अक्तूबर तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे। 20 अक्तूबर को नॉमिनेशन की छंटनी होगी और 21 अक्तूबर तक नॉमिनेशन वापस लिए जा सकेंगे।सरपंच-पंचों के लिए वोटिंग 2 नवंबर को होगी। सरपंच-पंचों की मतगणना मतदान के दिन होगी। जिला परिषद और पंचायत समितियों की मतगणना राज्य के बाकी जिलों में चुनाव खत्म होने के बाद एक साथ कराई जाएगी। batala panchayat elections congress akali dal पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में चुनाव होंगे। चुनावों में 35 हजार ईवीएम का इस्तेमाल होगा, लेकिन वीवीपीएटी का उपयोग नहीं होगा। चुनावों के लिए 38 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पोलिंग बूथों पर पुलिस कर्म तैनात होंगे। Panchayat elections Himachal संवेदनशील पोलिंग बूथों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात होंगे। चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। एससी/महिला उम्मीदवारों का 8वीं पास होना अनिवार्य है।


Top News view more...

Latest News view more...