पंचकूला: लोन दिलवाने के नाम ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मामले में गिरफ्तार ASI चकमा देकर हुआ फरार
पंचकूला/उमंग: पुलिस ने 100 करोड़ का लोन दिलवाने के बदले में लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में हरियाणा की पंचकूला पुलिस का ASI गुरमेज सिंह भी शामिल था, जो रात में पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया। इस मामले में ASI समेत गैंग का साथ देने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। तीनों को निलंबित कर दिया गया है।
पंचकूला पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने कहा कि पुलिस ने पंचकूला निवासी संजीव गर्ग ने अनिल भल्ला, अकाश भल्ला, नरेन्द्र खिल्लन और एएसआई गुरमेज सिंह इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 02 पंचकूला के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की सामने आया कि शिकायतकर्ता संजीव से अनिल भल्ला ने 100 करोड़ का लोन दिलाने और विदेश यात्रा के लिए 45 लाख रुपए लिए थे।
[caption id="attachment_643770" align="alignnone" width="700"] हनीफ कुरैशी, पंचकूला पुलिस कमीश्नर[/caption]
लोन न मिलने पर संजीव ने जब भल्ला से पैसे मांगे तो उसने जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और मामला दर्ज करवा दिया। आरोपी अनिल भल्ला ने इसके बाद संजीव की मर्सिडीज़ और फॉर्च्यूनर कार को भी ब्लैकमेल करअपने नाम करवा लिया। आरोपियों ने एफिडेविट बनवाकर 8 लाख रुपये कैश देकर गाड़ी खरीदने की बात लिखवा ली।
[caption id="attachment_643769" align="alignnone" width="700"]
पकड़े गए आरोपी[/caption]
जब मामले की जांच की गई तो पाया गया कि तो आठ लाख में मर्सिडीज खरीदने की बात फर्जी निकली। एफिडेविट पर पर केवल नोटरी के ही साइन थे, न ही गवाहों के और न खरीदने वाले और ना ही बेचने वाले के साइन थे। नोटरी और पुलिस कर्मचारी आरोपियों के साथ मिले थे।
[caption id="attachment_643771" align="alignnone" width="700"]
पकड़े गए आरोपी[/caption]
शुरुआती जांच में पाया गया कि आरोपी अनिल भल्ला फाईंनेस का काम करता था और भोले–भाले लोगों से खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर बाद मे उनको ब्लेकमेल करके उनकी जमीन जायदाद हड़पनें व झूठे मामलों में फंसानें की धमकी देता था। एएसआई गुरमेज सिह भी भल्ला के साथ मिला हुआ था।