Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

संसद के बजट सत्र का आज दूसरा चरण, अडाणी, ED और CBI पर हंगामा

आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा। आपको बता दें कि इस बैठक में कुल 27 बैठकें होंगी।

Written by  Rahul Rana -- March 13th 2023 11:13 AM
संसद के बजट सत्र का आज दूसरा चरण, अडाणी, ED और CBI पर हंगामा

संसद के बजट सत्र का आज दूसरा चरण, अडाणी, ED और CBI पर हंगामा

ब्यूरो: आज से संसद बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 6 अप्रैल तक चलने वाला है। आज से चलने वाले सत्र में कुल 27 बैठकें होंगी। हालांकि इससे पहले सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था। जो कि 13 फरवरी तक चलेगा । इस दौरान सत्र में हंगामें के बाद कार्रवाई को 4 बार स्थगित करना पड़ा था। 

सत्र शुरू होने से विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा को घेरने के लिए विपक्षी दलों के साथ बैठक की। कयास लगाए जा रहें हैं कि सत्र में एक बार फिर महंगाई और अडाणी के मुद्दे पर जमकर बवाल होगा। वहीं इसके अलावा केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई व गिरफ्तारी पर भी सवाल खड़े होंगे। हिंडरबर्ग रिपोर्ट को लेकर भी संसद में हंगामा हो सकता है। 


एक तरफ जहां कांग्रेस ने बैठक कर भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए अपने बड़े मंत्रियों के साथ बैठक कर चर्चा की। 

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...