Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

मंहगाई का डबल अटैक, पेट्रोल-डीजल के बाद अब घरेलू गैंस सिलेंडर के भी बढ़े दाम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 22nd 2022 11:22 AM
मंहगाई का डबल अटैक,  पेट्रोल-डीजल के बाद अब घरेलू गैंस सिलेंडर के भी बढ़े दाम

मंहगाई का डबल अटैक, पेट्रोल-डीजल के बाद अब घरेलू गैंस सिलेंडर के भी बढ़े दाम

LPG Price Hike: Russia-Ukraine War की वजह से कच्चे तेल के दाम में उबाल का असर अब घरेलू स्तर पर दिखने लगा है। लोगों को आज महंगाई का डबल झटका लगा है और पेट्रोल-डीजल के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो गया है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आज एलपीजी के दाम में बड़ी बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है। इसके साथ ही देश में डीजल पेट्रोल के दाम में एक बार फिर इजाफा हो गया है। 137 दिन कीमतें स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के दामों में 80 पैसे का इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि बीते 4 महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ था। इससे पहले पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में 4 नवंबर, 2021 को वृद्धि की गई थी। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये से बढ़कर 96.21 हो गई है। वहीं, डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बल्क कस्टमर्स के लिए डीजल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी थी। इससे लोगों का बजट गड़बड़ाने वाला है। इसससे लोगों की जेब पर बड़ा असर पड़ेगा। बता दें कि एलपीजी के दाम में ये इजाफा अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार हुआ है, हालांकि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम इस दौरान बढ़े हैं, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा नहीं किया गया था। आखिरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 6 अक्टूबर 2021 को बढ़ाए गए थे। LPG Price Hike: Major setback to common man as commercial LPG gets costlier; check new rates 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में प्रति 14।2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 949.50 रुपये हो गए हैं। कोलकाता में गैस सिलेंडर अब 976 रुपये के रेट पर मिलेगा और चेन्नई में 965.50 रुपये प्रति सिलेंडर के लिए देने होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 987.50 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम हो गए हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK