आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, छठे दिन में पांचवीं बार बढ़ी तेल की कीमतें
4 महीने से भी ज्यादा समय तक स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के रेट बढ़ने शुरू हुए हैं तो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज एक बार फिर देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। छठे दिन में पांचवा मौका है जब देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं। देश की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया है।
IOCL के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपये से बढ़कर अब 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये से बढ़कर 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113 रुपए 88 पैसे
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113 रुपए 88 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 98 रुपए 13 पैसे हो गई है। यहां पेट्रोल की कीमत में में 84 पैसे और डीजल की कीमत में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में कच्चे तेल की कीमतों में तंग आपूर्ति के डर से लगभग 35-40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को सही ठहराया है। गडकरी ने हाल ही में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ी हैं, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर है।
बता दें कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने 22 मार्च से कीमतों में इजाफा शुरू किया। भारतीय पेट्रालियम विपणन कंपनियों ने 24 मार्च के अलावा पिछले 6 दिन में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
[caption id="attachment_556306" align="alignnone" width="700"]
[/caption]
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।