Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, आठ दिन में सातवीं बार बढ़े रेट

Written by  Vinod Kumar -- March 29th 2022 10:54 AM
आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, आठ दिन में सातवीं बार बढ़े रेट

आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, आठ दिन में सातवीं बार बढ़े रेट

पेट्रोल-डीजल के दामों ने किया आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है। मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि की गई है। बीते मंगलवार से बढ़ोत्तरी की शुरुआत हुई और तब से इजाफा लगातार जारी है। सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के आज के रेट जारी कर दिए हैं। आम आदमी को महंगाई का झटका देते हुए पिछले 8 दिनों में आज 7वीं बार फिर ईंधन के रेट में इजाफा किया गया है। बता दें कि 22 मार्च से ईंधन की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी का सिलसिला शुरु हुआ था। इस दौरान 24 मार्च को दाम स्थिर रहे लेकिन इसके बाद तेल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत आज 100 रुपये के पार पहुंच गई. जिसके बाद दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 100.21 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल के दाम में 70 पैसे की बढ़तोरी के बाद नई कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पंजाब के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है भाव? पंजाब में भी आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. चंडीगढ़ की बात करें तो यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 98.85 रुपये और डीजल की कीमत 85.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं अमृतसर में आज पेट्रोल की कीमत बढ़ गई है.यहां आज पेट्रोल 100.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.02 रुपये प्रति लीटर है। जालंधर में आज पेट्रोल की कीमत 99.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 88.21 रुपये प्रति लीटर है। लुधियाना में आज पेट्रोल के दाम 99.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.55 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 85 पैसे और डीजल के दाम में 75 पैसे बढ़े हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 83 पैसे, डीजल के दाम में 70 पैसे बढ़े हैं। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 76 पैसे, डीजल के दाम में 67 पैसे बढ़े हैं। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। Yet-another-hike-in-petrol-and-diesel-prices-2 जानिए आपके शहर में कितना है दाम पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।


Top News view more...

Latest News view more...