पीएम मोदी का कश्मीर के युवाओं से वादा, कहा: आपके पूर्वजों ने जो मुसीबतें सही...उन्हें आपको झेलने नहीं दूंगा
पीएम मोदी आज धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे हैं। पीएम ने सांबा जिले की पल्ली पंचायत में करीब 20 हजार करोड़ रूपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री तीन हजार एक सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बनिहाल-काजीगुंड सडक सुरंग का उद्घाटन भी किया। लगभग नौ किलोमीटर लंबी इस सुरंग के शुरू हो जाने से बनिहाल और काजीगुंड के बीच 16 किलोमीटर की यात्रा लगभग डेढ घंटे में ही पूरी हो जाएगी। पीएम मोदी ने सात हजार पांच सौ करोड रूपये लागत वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, अब केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ जम्मू कश्मीर को मिल रहा है। पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था। पहले दिल्ली से एक सरकारी फाइल चलती थी तो जम्मू कश्मीर तक आते-आते 2-3 हफ्ते लग जाते थे। अब तीन हफ्ते के अंदर इतना बड़ा सोलर प्लांट लग गया। आज केंद्र से भेजा गया एक-एक पैसा यहां ईमानदारी से लगाया जा रहा है। अब इन्वेस्टर्स भी यहां आ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में जब पानी की व्यवस्था महिलाओं को सौंपी तो हमने बेहतर परिणाम देखे। उन्होंने कहा कि गांव में हर स्तर पर बहन-बेटियों की भागीदारी बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि पंचायतों के संसाधनों के प्रयोग कैसे करें, इसके प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि इससे धन की संभावनाएं बढ़ेंगी। बायो सीएनजी, बायो खाद भी लगा सकते हैं। इससे गांव की आय बढ़ेगी। इसके लिए कचरे का बेहतर मैनेजमेंट भी जरूरी है। साथ ही कहा कि घर से गीला और सूखा कचरा अलग करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घाटी के नौजवान मेरे शब्दों का भरोसा करें। आपके पूर्वजों को जिन मुसीबतों से जिंदगी जीनी पड़ी, वो जिंदगी आपको नहीं जीने दूंगा। उन्होंने कहा कि 8 साल में एक भारत श्रेष्ठ भारत के मंत्र को पूरा करने के लिए लगातार काम किया है। पंचायतों को सीधा 22 हजार करोड़ का बजट मिलेगा। उन्होंने कहा कि पल्ली गांव ऊर्जा स्वराज का उदाहरण बना है। पीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता दूरियां मिटाना है।